भारत सरकार के सचिव डाॅ मानसिवी के साथ तीन सदस्यी दल मैनपुर क्षेत्र में निर्माण कार्यों का जायजा लेने पहुंचे
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- मैनपुर विकासखण्ड के दुरस्थ वनांचल डुमाघाट, सरईपानी, जाडापदर में तालाब, पुल, पुलिया मिटटी सड़क कार्य का निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश
मैनपुर। भारत सरकार ग्रामीण आवास के सचिव डाॅ मानसिवी कुमार के नेतृत्व में तीन सदस्यी दल पिछले दो दिनो से गरियाबंद जिले के विभिन्न निर्माण कार्यो के निरीक्षण में पहुचे आज बुधवार को गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र के दुरस्थ वनांचल, डुमाघाट, सरईपानी एंव जाडापदर ग्राम पंचायत क्षेत्र का दौरा कर मनरेगा योजना के तहत किये गये निर्माण कार्य तालाब निर्माण, पुल, पुलिया निर्माण, मिटटी सडक निर्माण, डबरी निर्माण, भुमि सुधार कार्य का निरीक्षण किये और समीक्षा किये इस दौरान सडक निर्माण कार्यो पर और ज्यादा ध्यान देने के साथ गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया, साथ ही तालाब निर्माण कार्य की प्रशंसा भी किया।
इस मौके पर भारत सरकार के इंजिनियर नागर्जुन रेडडी, प्रोजेक्ट आफिसर सप्वनील हरिश, जिला पंचायत गरियाबंद के सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव, एसडीएम मैनपुर हितेश पिस्दा, जनपद पंचायत मैनपुर के सीईओ आशीष अनुपम टोप्पो, मनरेगा परियोजना अधिकारी रमेंश कंवर, सहायक परियोजना अधिकारी बुधेश्वर साहू वरिष्ठ कृषि अधिकारी गरियाबंद नरसिंह ध्रुव, सहित बडी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।