सिहावा विधायक लक्ष्मी ध्रुव की सक्रियता से जल संकट का हुआ निवारण, सोंढूर जलाशय से पानी छोड़ने की मांग हुई पूरी
1 min readगरियाबंद। सिहावा क्षेत्र के तीर्थ स्थल कनेश्वर घाट जहाँ बालक नदी पर महानदी का संगम स्थल हैं। इस संगम स्थल पर उड़ीसा ,बस्तर ,कांकेर एवं क्षेत्र के लोग अस्थि विसर्जन हेतु आते हैं। इस गर्मी में संगम स्थल पर स्थित एनीकट में पानी सूख गया था, जिससे अस्थि विसर्जन करने वाले तीर्थयात्रियों सहित आस-पास के गांव वालों को नहाने की समस्या हो रही थी तथा मवेशी भी पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे थे।
आदिवासी कांग्रेस धमतरी जिलाध्यक्ष टेशवर सिंह ध्रुव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव से भेट कर इस समस्या पर उनका ध्यान दिलाया।जिसे संज्ञान में लेते हुए उन्होंने सोंढूर महानदी-परियोजना के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जल संकट के निवारण हेतु सोंढूर जलाशय से पानी छोड़ा जाये, जिसके बाद आज एनीकट में पानी आने से बोध सेमरा, सिरसिदा , मल्हारी, रानीगांव , सिहावा, सेमरा के लोग माननीय विधायक महोदय को गर्मी में जल संकट दूर करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करने लगे एवं ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव की संवेदनशीलता की प्रसन्नता कर रहे हैं।
श्री ध्रुव ने विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव से मांग की हैं कि कनेश्वर घाट के एनीकट के फाटक द्वारा पानी रिसाव होने से एनीकट का पानी सूख जाता हैं। अतः इसके लिए भी ठोस पहल करे।