बिन्द्रानवागढ़ MLA जनक ध्रुव की अनुशंसा पर 11 निर्माण कार्यों के लिए 54 लाख 96 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद । बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के MLA जनक ध्रुव की अनुशंसा पर कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने देवभोग विकासखण्ड में 11 निर्माण कार्यों के लिए 54 लाख 96 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इन कार्यो में 5-5 लाख रूपये के 9 निर्माण कार्य तथा 4 लाख 98 हजार रूपये के 2 निर्माण कार्य शामिल है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार 5-5 लाख रूपये के 9 कार्यो में जनपद पंचायत देवभोग अंतर्गत ग्राम पंचायत मुड़ागांव के टीपपारा में अनिल घर से फोकलू घर तक सीसी रोड निर्माण, ग्राम पंचायत लाटापारा के वार्ड नं. 1 में सीसी रोड, ग्राम पंचायत सुकलीभाठा में सीसी रोड, ग्राम पंचायत गोहेकेला में ईश्वर के घर से ढकते महंत घर तक सीसी रोड, ग्राम पंचायत बाड़ीगांव के आश्रित ग्राम मुरगुड़ा में जैसेन के घर से नाला पहुंच मार्ग में सीसी रोड़ निर्माण, ग्राम पंचायत करालागुड़ा में साहू पारा में भूनेश्वर के घर तक सीसी रोड निर्माण, ग्राम पंचायत निष्टीगुड़ा में तालाब मार्ग में सीसी रोड निर्माण, ग्राम पंचायत सुकलीभाठा नवीन में जुगेसिंह घर से मधुसिंह घर तक सीसी रोड निर्माण एवं ग्राम पंचायत दहीगांव में नकुल घर से किशोर घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य शामिल है।
इसी प्रकार 4 लाख 98 हजार रूपये के 2 कार्यो में ग्राम पंचायत सुपेबेड़ा के वार्ड क्रमांक 12 में सीसी रोड निर्माण व ग्राम पंचायत डुमरबहाल में वार्ड क्रमांक 7 में शिव मंदिर से तालाब की ओर सीसी रोड निर्माण शामिल है। उक्त कार्यों के लिए क्रियान्वयन एजेंसी का दायित्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत देवभोग को दिया गया है।