Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव की अनुशंसा पर 20 निर्माण कार्याें के 76 लाख 51 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव की अनुशंसा पर कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने 20 निर्माण कार्यों के लिए 76 लाख 51 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार जनपद पंचायत छुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत रसेला के आश्रित ग्राम कारीमाटी के वार्ड 13 में सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत रसेला के आश्रित ग्राम बेलडीह में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख रूपये तथा ग्राम पंचायत भरूवामुड़ा के ग्राम हीराबतर में नेताम पारा में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।

इसी प्रकार जनपद पंचायत गरियाबंद अंतर्गत ग्राम पंचायत दर्रीपारा में हायर सेकेण्डरी स्कूल दर्रीपारा में अहाता निर्माण के लिए 3 लाख रूपये, ग्राम पंचायत घटौद में घटौद बांध में पचरी निर्माण एवं सौंदर्रीकरण के लिए 7 लाख रूपये, ग्राम पंचायत धवलपुर में फिरंता निषाद के घर से हेमलाल यादव घर तक व वार्ड क्रं. 19 में सीसी रोड निर्माण के लिए 5-5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत फुलकर्रा में पीलादाउ निराला घर से मुकेश घर तक सीसी रोड निर्माण के लिए 2 लाख 99 हजार रूपये, जनपद पंचायत देवभोग अंतर्गत ग्राम पंचायत सीनापाली में मुकेशदास घर से बाजारपारा तक सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत सुकलीभाठा नवीन के आमपारा मार्ग में चरण खेत के पास पुलिस निर्माण के लिए 10 लाख, ग्राम पंचायत के ग्राम मुरलीगुड़ा वार्ड 9 में सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख रूपये और ग्राम पंचायत मुंगिया के ही कुर्मीबासा हजारी घर से रमेश घर तक सीसी रोड के लिए 5 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इसी प्रकार जनपद पंचायत छुरा, गरियाबंद एवं मैनपुर के 8 निर्माण कार्यो के लिए प्रत्येक निर्माण कार्य हेतु 1 लाख 69 हजार रूपये कुल 13 लाख 52 हजार रूपये की लागत से आंगनबाड़ी भवन निर्माण कराया जायेगा। इनमें जनपद पंचायत छुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत मेढकीडबरी के सुरंगपानी रसगीपारा, ग्राम पंचायत केवटीझर के सुरंगपानी परसापानी, ग्राम पंचायत पंडरीपानी 01 तथा ग्राम पंचायत कुडेरादादर 2 शामिल है। इसी प्रकार जनपद पंचायत गरियाबंद अंतर्गत ग्राम पंचायत बेगरपाला के पंडरीपानी एवं ग्राम पंचायत हाथबाय के तरीपारा इसके अलावा जनपद पंचायत मैनपुर के ग्राम पंचायत भैसमुड़ी एवं ग्राम पंचायत जाड़ापदर के नउमुड़ा शामिल है। उक्त कार्यों के लिए क्रियान्वयन एजेंसी का दायित्व संबंधित क्षेत्र के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिया गया है।

एक नज़र इधर भी देखे...