आखिर कौन रहेगा मुख्यमंत्री शाम तक लग सकती है सभी अटकलें पर मुहर
रायपुर:प्रदेश में ढाई साल के फार्मूले पर कांग्रेस पार्टी में चल रहे आपसी घमासान के चलते इन दिनों देशभर की नजरें छत्तीसगढ़ पर टिकी हुई है। आपको बता दें छत्तीसगढ़ में मीडिया के माध्यम से ढाई साल में मुख्यमंत्री बदलने की खबरे काफी गर्म थी, पर कांग्रेस पार्टी इसे सिरे से नकारती रही है वही अब ढाई साल पूरे होने के बाद एक बार फिर कांग्रेस पार्टी में वर्चस्व की लड़ाई देखने को मिल रही है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ ही कई मंत्री और विधायक दिल्ली में डेरा डाल, शक्ति प्रदर्शन कर रहें है। प्रदेश में सरकार बनने के बाद से ही ढाई साल में मुख्यमंत्री बदलने की बात कही जा रही थी, और दिल्ली में हो रही बैठक को देखते हुए तो यही लग रहा है कि छत्तीसगढ़ की राजनीति में बड़ा बदलाव आ सकता है। संभावना जताई जा रही है कि टीएस सिंहदेव को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है तो
वही एक बड़ी खबर और आ रही है कि जनता कांग्रेस जोगी भी कांग्रेस में उसका विलय हो सकता है क्योंकि रेणु जोगी सोनिया गांधी से अभी मिलने पहुंची है । जिसका फैसला आज शाम तक आ सकता है।
दिल्ली में चल रही उठापटक और बाबा को मुख्यमंत्री बनाए जाने की खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो आलाकमान के फैसले पर निर्भर करता है। और यह फैसला शाम तक आने की उम्मीद है ।