Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

इंटैक द्वारा अखिल भारतीय निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

1 min read

सराईपाली,भारतीय सांस्कृतिक निधि (इंटैक) विरासत और संचार सेवा विभाग नई दिल्ली एवं रायपुर&महासमुंद अध्याय के संयुक्त तत्वावधान में पूज्य बापू महात्मा गांधी की 150 वीं जयन्ती वर्ष के अवसर पर अखिल भारतीय निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय आदर्श बालक उच्च.माध्य.विद्यालय सरायपाली में किया गया जिसमें सरायपाली विकासखंड के शासकीय एवं अशासकीय,अनुदान प्राप्त विद्यालयों से चित्रकला में 93 एवं निबंध प्रतियोगिता में 113 प्रतिभागियों सहित कूल 206 प्रतिभागियों को अपने कला-कौशल का हूनर दिखाने का अवसर प्राप्त हुआ जो अपने मार्गदर्शक शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं पालकों के साथ लगभग 290 की संख्या में प्रतियोगिता में शामिल हुए।

स्थानीय कार्यक्रम संयोजक यशवंत कुमार चौधरी (लाईफ मेंबर इंटैक)की अगुवाई सरायपाली में आयोजित इस प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रमेश कुमार सोनी  अध्यक्षता राजेन्द्र चांडक ( सचिव इंटैक छ.ग.अध्याय रायपुर एवं विशिष्ट अतिथि राजेश्वर खरे (सहसंयोजक ,इंटैक महासमुंद अध्याय ),बीआरसीसी भोजराज पटेल एवं एबीईओ डी.एन.दीवान की गौरवमयी उपस्थिति रही।

यह आयोजन हमारे राष्ट्र के भावी मशाल वाहक बच्चों को ज्ञान प्रदान करने में एवं प्रतिष्ठित वैश्विक मिशन की मदद करेगा जिसका उद्देश्य सराहना ,अन्वेषण और सांस्कृतिक शिक्षा की भावना को बढ़ावा देना है। साथ ही प्रतियोगिता के माध्यम से सूदूर अंचलों में बच्चों में छुपी प्रतिभा को उजागर करने का एक प्रयास है।

7 वीं,8 वीं,9वी के शालेय  विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में निबंध लेखन का विषय-भारतीय समाज में गांधी का योगदान अथवा विरासत और संस्कृति में गांधी का योगदान  निर्धारित था वहीं चित्रकला का विषय भारतीय संस्कृति से गांधी का जुड़ाव अथवा आपके क्षेत्र में गांधी से जुडा कोई विरासत स्थल पर चित्र बनाने प्रेरित किया गया। निबंध एवं चित्रकला हेतु 2-2 घंटे का समय तय किया गया था।प्रतिभागियों को इंटैक द्वारा आर्ट शीट एवं निबंध हेतु पेपर शीट सहित आवश्यक सामग्रीयां प्रदान किया गया साथ ही प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागियों,शिक्षकों,सहयोगियों,पालकों,अतिथियों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई। इस प्रतियोगिता में केन्द्रीय कार्यालय द्वारा सभी सम्मिलित प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे वहीं 100 क्षेत्रीय विजेता,10 राष्ट्रीय विजेता घोषित किए जाएंगे। 10 राष्ट्रीय विजेताओं को दिल्ली की शैक्षिक यात्रा का अवसर प्राप्त होगा। सभी क्षेत्रीय और राष्ट्रीय विजेताओं को पुरस्कार और ट्राफी दी जावेगी।

मुख्य अतिथि रमेश कुमार सोनी द्वारा अपने उद्बोधन में बच्चों को मोहन से महात्मा के सफ़र को सारगर्भित ढंग से क्रमश: बताते हुए जीवन में गांधीजी के विचारों को आत्मसात करने उपस्थितजनों को प्रेरित किया साथ ही गांधीजी के सिद्धांत,दर्शन और चिंतन की व्याख्या बखूबी करते हुए भावविभोर किया।अध्यक्षयीय उद्बोधन में राजेन्द्र चांडक ने प्रतियोगिता की रूपरेखा से सबको अवगत कराते हुए इंटैक के संगठन एवं कार्यक्रमों की जानकारी से सबको अवगत कराया एवं बच्चों की हौसला आफजाई की।विशिष्ट अतिथि भोजराज पटेल ने प्रतियोगिता में शामिल होने वाले बच्चों को कहा कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती,हमको ऐसे कार्यक्रमों का लाभ लेकर अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर सदैव सचेतता पूर्वक खोजने एवं शामिल होकर सफलता प्राप्त करने की जरुरत पर बल दिया  साथ ही इंटैक द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता की सराहना करते हेतु आयोजन समिति को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन यशवंत कुमार चौधरी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *