अर्क वियत एवं फुलवारी के सभी सदस्यों ने लगवाया वैक्सीन
अर्क वियत फाउंडेशन एवं फुलवारी शिक्षण एवं युवा कल्याण समिति के सभी सदस्यों द्वारा वैक्सीन लगवाया गया। संस्थाओं द्वारा लोग को टीकाकरण की प्रतिक्रिया में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का प्रयास किया जा रहा है तथा टीकाकरण को लेकर खास कर ग्रामीण क्षेत्रों में अफवाह के चक्कर में ना पड़े ऐसी प्रयास जारी है।
इंटरनेट मीडिया के माध्यम से संपर्क साधा जा रहा है कि वे अपने परिवार के सभी सदस्यों को टीका लगवाएं। फुलवारी संस्था के संथापक तथा नितेश साहू तथा अर्क वियत के संथापक विनय सोनवानी द्वारा करोना महामारी के बढ़ते प्रकोप पर चिंता व्यक्त की है। इस महामारी के शिकार हो जान गवाने वालों के प्रति गहरी शोक संवेदना प्रकट की है।
संस्था द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों, सिविल प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं दूसरे फ्रंटलाइन वर्कर के प्रयासों की सराहना करते हुए उनके हौसोलो एवं शौर्य को सलाम किया।