Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आबंटितों को 5 साल बाद भी नहीं मिले फ्लैट्स

  • इंद्रप्रस्थ फेज-2 के हितग्राहियों ने आरडीए को सौंपा ज्ञापन

रायपुर. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा इंद्रप्रस्थ फेज-2 रायपुरा में लॉटरी माध्यम से आबंटित ईडब्ल्युएस और एलआईजी फ्लैट्स का आबंटन निर्धारित तीन वर्ष की अवधि के बाद भी अब तक न किए जाने का विरोध करते हुए हितग्राहियों ने बुधवार को प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा.

इससे पूर्व करीब तीन दर्जन हितग्राहियों ने इंद्रप्रस्थ फेज-2 में एक बैठक कर फ्लैट्स आबंटन में विलंब को लेकर जमकर नारेबाजी की. आक्रोशित हितग्राहियों ने पत्र माध्यम से जानकारी दी कि जून 2016 में प्राधिकरण द्वारा उनसे इंद्रप्रस्थ फेस 2 के नाम से रायपुरा के लिए स्ववित्तीय आधार पर 1472- ईडब्ल्युएस और 944- एलआईजी फ्लैट्स के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे.

योजना के तहत उन्होंने आवेदन प्रस्तुत किए और लाटरी के जरिए फ्लैट्स आबंटित भी हुए. लेकिन आवेदन पत्र में उल्लेखित कथनानुसार फ्लैट्स का आधिपत्य तीन वर्ष की निर्धारित अवधि पूर्ण होने के बाद उन्हें नहीं दिया गया. और न ही समय पर प्रोजेक्ट पूर्ण किया गया. बैठक के दौरान हितग्राहियों ने आरडीएम के खिलाफ नारे लगाकर घंटेभर प्रदर्शन भी किया. इसके बाद आरडीए दफ्तर पहुंचकर उन्होंने सीईओ श्री तंबोली, एडिशनल सीईओ नवीन ठाकुर, अधीक्षण अभियंता अनिल गुप्ता व रजाक खान से चर्चा की. साथ ही सीएम और आरडीए के नाम ज्ञापन भी सौंपा.

इस दौरान सीईओ तंबोली ने आश्वस्त किया कि सभी हितग्राहियों को शीघ्र आबंटन पत्र जारी किए जाएंगे. इस संबंध में उन्होंने विभागीय कर्मचारियों को निर्देश भी दिए. हितग्राहियों में प्रमुख रूप से दादू चौहान, विष्णु वर्मा, अखिलेश, अनिता, मधुकर, कुणाल, कल्याण, दिनेश, पुरुषोत्तम, सुनील त्रिपाठी, अभिषेक, अंकूर भट्ट, मोहन, रोहित, कमलेश आदि उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *