नेशनल हाईवे 130 सी तौरेंगा के पास अज्ञात वाहन ने हिरण ने कुचला, मौत

- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद। नेशनल हाईवे 130 सी मैनपुर देवभोग मुख्य मार्ग में तौरेगा के पहले अज्ञात वाहन की जबरदस्त ठोकर से एक हिरण की मौत हो गई है। वन विभाग का अमला मौके पर पहुंच चुका है।
अज्ञात वाहन द्वारा इतना जबरदस्त टक्कर मर गया है कि हिरण के सामने का पैर अलग हो गया है। वन परिक्षेत्र अधिकारी तौरंगा केजूराम कोर्चे ने बताया कि यह गरियाबंद वन मंडल के मैनपुर परिक्षेत्र में घटना हुई है। उन्होंने बताया में घटना स्थल पर पहुंच गए हैं और अभी मामले की जांच चल रही है।