मैनपुर बीईओ के तानाशाही रवैये से नाराज शिक्षकों ने पुनः बैठक आयोजित कर कलेक्टर और मंत्री से शिकायत करने का लिया निर्णय
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- मैनपुर बीईओ से नाराज शिक्षकों ने फिर बैठक आयोजित किया
- शासन द्वारा संलग्नीकरण समाप्त करने के बावजूद शिक्षकों को सुविधा देने के नाम पर बीईओ कार्यालय में संलग्न करने का आरोप
गरियाबंद । विकास खंड मैनपुर के शिक्षकों के विभिन्न स्थानीय समस्याओं के निदान हेतु स्थानीय स्तर पर एक समिति गठित किया गया है। समिति के पदाधिकारियों द्वारा शिक्षकों के समस्या के निदान हेतु बैठक आहूत करते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी मैनपुर महेश पटेल को लगातार समस्या को अवगत कराया जा रहा है। ज्ञात हो कि विगत दिनों बी. ई. ओ. के तानाशाही रवैया के चलते 132 शिक्षकों का एक साथ वेतन रोका गया था। शिक्षकों के आक्रोश के पश्चात वेतन आहरण किया गया ऐसे ही छोटे-छोटे मामलों पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा बगैर सूचना के वेतन रोक दिया जाता है साथ ही शिक्षकों के लंबित समस्याओं पर भी गौर नहीं किया जाता इन सभी बातों के विचार मंथन हेतु आज फिर एक बार स्थानीय शिक्षक समिति मैनपुर का बैठक आहूत किया गया। बैठक में पदाधिकारियों द्वारा पूर्व में दिए गए समस्या का निराकरण नहीं किए जाने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी मैनपुर पर नाराजगी व्यक्त किया गया।
समिति के पदाधिकारी ने आगे बताया कि शासन द्वारा संलग्नीकरण समाप्त किए जाने के बावजूद शिक्षकों को सुविधा देने के नाम पर कार्यालय व स्कूल में संलग्न किया गया है। कार्यालय में संलग्न शिक्षक का मूल संस्था शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोदोमाली है। कोदोमाली में कुल दो शिक्षक पदस्थ थे कल की स्थिति में एक शिक्षक संलग्न है व दूसरे शिक्षक का पदोन्नति व्याख्याता पद पर हो गया है गौर करने की बात यह है कि वह संस्था आज की स्थिति में शिक्षक विहीन हो जाऐगा। दूसरी तरफ किसी जनप्रतिनिधि के कहने पर कुल्हाड़ीघाट संकुल केन्द्र के अधीन शालाओं के शिक्षकों के अगस्त माह का वेतन रोक दिया गया है जिसके चलते शिक्षक आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं। शिक्षकों के विभिन्न एरियर्स भूगतान लंबित है। चिकित्सा प्रतिपूर्ति की राशि स्वीकृत के बावजूद भूगतान नहीं किया जा रहा है। ऐसे ही अनेक समस्याओं को लेकर शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है। शीघ्र निराकरण नहीं होने की स्थिति में पदाधिकारियों द्वारा कलेक्टर एवं विभागीय मंत्री से मिलने का निर्णय लिया गया है और जल्द ही बीईओ के तानाशाही रवैये को लेकर कलेक्टर एवं शिक्षामंत्री से शिकायत करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष पारेश्वर पटेल, यशवंत बघेल, प्रदीप सिन्हा,शेख इमामुद्दीन, लोभान देवदास, राजेश साहू, संजय सिन्हा,प्रदीप निषाद, टीकम पटेल,रोहेन्द पटेल, भूपेन्द्र देवांगन एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।
- क्या कहते हैं शिक्षा अधिकारी
मैनपुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी महेश पटेल ने बताया कार्यालय में संलग्न शिक्षक को भारत साक्षर कार्यक्रम के जिला अधिकारी द्वारा कार्यालय में संलग्न किया गया है। इसमें हमारा कोई रोल नहीं है। उन्होंने आगे बताया कि आज शिक्षक को रिलिप भी कर दिया गया है और स्कूल ज्वाइनिग करने चला गया है।
