नाराज प्रधान पाठकों, समन्वयंको व शिक्षकों ने मैनपुर बी. आर. सी. सी कार्यलय का किया घेराव
सौपा कलेक्टर के नाम ज्ञापन
शिक्षकों ने कहा जिला मिषन समन्वयंक पर किया जाए कार्यवाही उनके दबाव पर ही खेल सामग्री के बजाय टी.वी की खरीदी किए है
मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र मेें खेलगढिया योजना में भ्रष्ट्राचार के खुलासे के बाद विवाद थमने का नाम नही ले रहा है
रामकृष्ण ध्रुव . मैनपुर
गरियाबदं जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र में खेलगढिया योजना के तहत विकासखण्ड के 256 प्राथमिक शालाओं एंव 118 माध्यमिक शालाओं में खेल सामग्री की खरीदी किया जाना था लेकिन इस योजना में भारी भ्रष्ट्राचार किए जाने की खबर प्रकाशित होने के बाद राजीव गांधी शिक्षा मिशन सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयंक के द्वारा मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के सभी स्कूलों में जांच के लिए 23 जांच टीम का गठन किया गया और लगभग एक पखवाडे के बाद जो जांच रिर्पोट सामने आई वह जांच रिर्पोट सभी को चैकाने वाला था क्योंकि यह जांच स्वंय जिला समन्वयंक के निर्देश पर किया गया है.
और जांच रिर्पोट में बताया गया कि मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के मात्र 158 स्कूलो में ही खेल सामग्री की खरीदी किया गया और बाकी 179 स्कूलो में खेलगढिया की राशि से टी.वी खरीदी की गई है और तो और 23 स्कूलों में अब तक न तो राशि आहरण किया गया और न ही सामग्री क्रय की गई, 03 स्कूलों ने राशि आहरण करने के बाद खेल समान भी नही खरीदी किया खेलगढिया योजना प्रदेश मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रारंभ किया गया है, और इस योजना का मुख्य उददेश्य ग्रामीण अंचलो के बच्चो को पारम्परिक खेलकूद सामग्री उपलब्ध कराना था लेकिन मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के महत्वपूर्ण योजना खेलगढिया में ही भारी भ्रष्ट्राचार किए जाने की खबर प्रकाशन के बाद पुरे विभाग में हडकंप मच गई और जांच रिर्पोट सामने आने के बाद जिला मिशन समन्वयंक श्याम चन्द्राकर द्वारा एक बार फिर विकासखण्ड समन्वयंक के माध्यम से सभी टी.वी की खरीदी करने वाले स्कूलो के प्रधान पाठको और समन्वयंको को नोटिस जारी कर तत्काल तीन दिनों के भीतर खेल सामग्री खरीदी करने का निर्देश जारी करने के बाद अधिकांश प्रधान पाठकों व समन्वयंको ने जिला मिशन समन्वयंक पर ही आरोप लगाया कि जिला मिशन समन्वयंक श्याम चन्द्राकर के मौखिक आदेश के बाद स्कूलों में खेल सामग्री के बजाय टी.वी खरीदी किया गया है और सबूत के तौर पर जिला मिशन समन्वयंक द्वारा ग्राम देहारगुडा में टी.वी स्मार्ट क्लास का उदघाटन करते हुए तश्वीर जारी कर पत्रकारों को बताया था कि जिला मिशन समन्वयंक के कहने पर ही टी.वी की खरीदी किए है और अब जब जांच के बाद मामले में भ्रष्ट्राचार के आरोप लग रहे है तो जिला मिशन समन्वयंक द्वारा अपने आप को बचाने के लिए हम प्रधान पाठकों और समन्वयंकों को नोटिस जारी कर फिर से खेल सामग्री खरीदी करने दबाव बनाया जा रहा है , जब कि टी.वी खरीदी करने में पैसा खत्म हो चुका है , इसी बीच दिन शुक्रवार को जिला मिशन समन्वयंक श्याम चन्द्राकर ने पत्रकारों को चर्चा में बताया कि स्कूलो में खेल सामग्री खरीदने के बाद पैसा बचे होने की जानकारी प्रधान पाठको द्वारा दिया गया था तब मैने उन्हे स्मार्ट क्लास के लिए टी.वी खरीदी करने का आदेश दिया था और खेलगढिया योजना के तहत खेल सामग्री खरीदी करना सभी स्कूलो को अनिवार्य है।
आज प्रधान पाठको व समन्वयंको ने बी.आर.सी.सी कार्यलाय का घेराव कर कलेक्टर के नाम सौपा ज्ञापन
मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र में खेलगढिया योजना के तहत स्कूलों में खेल सामग्री के बजाय टी.वी खरीदी किए जाने के बाद विवाद थमने का नाम नही ले रहा है ,आज 11 जुलाई दिन शनिवार को दोपहर 12 बजे छत्तीसगढ टीचर्स एसोसिएशन मैनपुर ब्लाॅक के अध्यक्ष गोंविद पटेल के नेतृत्व में कई प्रधान पाठकों एंव संकुल समन्वयंको व शिक्षको ने बी.आर.सी.सी कार्यलय घेराव कर कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौपा जिसमें कहा गया है कि छत्तीसगढ शासन द्वारा खेल सामग्री खरीदी करने हेतु खेलगढिया योजना के तहत राशि प्राप्त हुई थी लेकिन संकुल स्तरीय एंव ब्लाक स्तरीय बैठक में राजीव गांधी शिक्षा मिशन के ब्लाॅक समन्वयंक अयोध्या राम टांडिया एंव जिला समन्वयंक श्याम चन्द्राकर द्वारा टीवी खरीदी करने के लिए कई बार मौखिक आदेश के साथ दबाव बनाया गया जब कि हर बार प्रधान पाठको द्वारा खेल सामग्री ही खरीदी किए जाने की बात कहने पर उक्त अधिकारियों ने दबाव बनाकर टीवी की खरीदी करवा लिया और अब जब मामले से पर्दा उठा है तो प्रधान पाठको और समन्वयंको के उपर दबाव बना रहे है और खेल सामग्री फिर से खरीदी करने कहा जा रहा है जब कि टीवी खरीदी किए जाने मेें पैसा खत्म हो चुका है, प्रधान पाठकों और समन्वयंको ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपकर जिला मिशन समन्वयंक के उपर कार्यवाही करने की मांग किया है , साथ ही शासन से मांग किया है कि विद्यालय हेतु स्टेशनरी खेल सामग्री अन्य मरम्मत कार्य शासन स्तर पर हो ताकी शिक्षकों के उपर भ्रष्ट्राचार के आरोप न लग सके। इस मौके पर प्रमुख रूप से छत्तीसगढ टीचर्स एसोसिशन के मैनपुर ब्लाॅक अध्यक्ष गोंविद पटेल, रशीद खान, टीकम पटेल, लोभन देवदास, अजय सेन, रामेश्वर नागेश, डोमार सिंह पटेल, पेशवर यादव, प्रकाशचन्द्र बंजारे, राजेन्द्र कुमार साहू, बलराम देवांगन, मनोज भारद्वाज, गोंविद नवरत्न, संजय सिन्हा, राजेश साहू, बलराम देवांगन, कोंसिग नेताम, मुकेश यादव, विनय साहू, हीरामन साहू, संतोष ध्रुव , महेशराम वर्मा, लक्ष्मीनारायण साहू, हरनारायण साहू, बुधराम नागंवशी, महेश राम वर्मा, राजकुमार साहू सहित बडी संख्या में प्रधान पाठक संकुल समन्वयंक व शिक्षक उपस्थित थे।