Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

तालचेर थर्मल की ओर से शिक्षा संस्कार कार्यक्रम 

1 min read

ब्लॉक स्तर की विज्ञान मेला में विद्यार्थियों ने अपना हुनर का प्रदर्शन किया
अंगुल/जिले की कोयला नगरी तालचेर स्थित एनटीपीसी के तालचर थर्मल पावर प्लांट की ओर से अपना औद्योगिक सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर ) के तहत शिक्षा संस्कार कार्यक्रम योजना बनाई गई है l जिसके तहत 2 दिन की ब्लॉक स्तर की विज्ञान मेला का आयोजन जगन्नाथ नोडल उच्च विद्यालय में क्या गया था l

IMG-20191125-WA0007 IMG-20191125-WA0008

कार्यक्रम में विद्यार्थी अपना विज्ञान संबंधी हुनर को प्रदर्शन किए थे l इस दौरान तालचेर थर्मल के महाप्रबंधक श्री केदार रंजन पांडू के साथ ग्राम पंचायत के सरपंच एवं ब्लॉक चेयरमैन आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित रहते हुए विद्यार्थियों का हौसला बुलंद किए थे l कार्यक्रम का संचालन कंपनी के मानव संसाधन विभाग के महाप्रबंधक एल ई एस टोपनों के साथ उप महाप्रबंधक समित कुमार देव द्वारा किया गया था l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *