Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

तालचेर थर्मल की ओर से शिक्षा संस्कार कार्यक्रम 

ब्लॉक स्तर की विज्ञान मेला में विद्यार्थियों ने अपना हुनर का प्रदर्शन किया
अंगुल/जिले की कोयला नगरी तालचेर स्थित एनटीपीसी के तालचर थर्मल पावर प्लांट की ओर से अपना औद्योगिक सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर ) के तहत शिक्षा संस्कार कार्यक्रम योजना बनाई गई है l जिसके तहत 2 दिन की ब्लॉक स्तर की विज्ञान मेला का आयोजन जगन्नाथ नोडल उच्च विद्यालय में क्या गया था l

IMG-20191125-WA0007 IMG-20191125-WA0008

कार्यक्रम में विद्यार्थी अपना विज्ञान संबंधी हुनर को प्रदर्शन किए थे l इस दौरान तालचेर थर्मल के महाप्रबंधक श्री केदार रंजन पांडू के साथ ग्राम पंचायत के सरपंच एवं ब्लॉक चेयरमैन आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित रहते हुए विद्यार्थियों का हौसला बुलंद किए थे l कार्यक्रम का संचालन कंपनी के मानव संसाधन विभाग के महाप्रबंधक एल ई एस टोपनों के साथ उप महाप्रबंधक समित कुमार देव द्वारा किया गया था l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *