Recent Posts

January 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

घर में घुसकर महिला के साथ छेड़छाड़ करने एवं तोड़फोड़ का आरोपी गिरफ्तार

1 min read
  • महासमुंद (पिथौरा), शिखा दास
  • पिथौरा पुलिस द्वारा अपराध कायमी के 1 घंटे के भीतर आरोपी को किया गया गिरफ्तार
  • आरोपी ओंकार गोस्वामी ( पिता जीवन गोस्वामी ) उम्र 21 वर्ष निवासी मुढ़ीपार को किया गया गिरफ्तार

पिथौरा के समीपस्थ ग्राम मुढ़ीपार में दिनांक-1/3/23को प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गांव मुढ़ीपार का आरोपी ओंकार गोस्वामी इसके घर में जबरदस्ती घुस कर उसके साथ छेड़खानी किया और उसका कपड़ा फाड़ा । विरोध करने पर उसके साथ मारपीट किया और घर की टीवी को तोड़फोड़ किया है।

प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना पिथौरा में अपराध क्रमांक39/23 धारा 452 354 294.506.323.427 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।घटना के सम्पूर्ण हालात से पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री धर्मेंद्र सिंह को अवगत कराया गया जिनके द्वारा आरोपी को शिघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिया गया एवं टीम गठित की गई और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री आकाश राव गिरिपुंजे एवं एसडीओपी पिथौरा श्री प्रेम साहू के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिथौरा निरीक्षक शिवानंद तिवारी द्वारा सरगर्मी से आरोपी की पतासाजी कर 1 घंटे के भीतर *आरोपी ओमकार गोस्वामी पिता जीवन गोस्वामी उम्र 21 निवासी मुढ़ीपार को 1/3/2023 को गिरफ्तार किया गया है एवं न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

इस कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री धर्मेंद्र सिंह के दिशा निर्देश अनुसार एवं अधिक पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव गिरिपुंजे एवं एसडीओपी पिथौरा श्री प्रेम साहू के कुशल मार्गदर्शन में थाना पिथौरा से निरीक्षक शिवानंद तिवारी एएसआई कौशल साहू, आरक्षक उमेश साहू .मिहिर बीसी की सराहनीय भूमिका रही।