जम्मू कश्मीर का दो हिस्सों में बंटवारा
1 min readनयी दिल्ली । जम्मू कश्मीर इस समय छावनी में तब्दील है। गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को राज्यसभा में एक संकल्प पेश किया जिसमें कहा गया है कि संविधान के अनुच्छेद 370 के सभी खंड जम्मू कश्मीर में लागू नहीं होंगे। अनुच्छेद 370 और 35 A हटाने के लिए मंजूरी मिल गई है।
गृह मंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति के अनुमोदन के बाद अनुच्छेद 370 के सभी खंड लागू नहीं होंगे। इससे पहले सोमवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की एक घंटे लंबी बैठक चली जिसमें फैसला किय गए। समझा जाता है कि इस बैठक में शीर्ष नेतृत्व ने जम्मू-कश्मीर से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी 7 को देश को संबोधित करेंगे। अब कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश होगा।