आदिवासी समाज जब तक संगठित रहेगा हमारे अधिकारों का कोई हनन नहीं कर पायेगा : ओंकार शाह
- मैनपुरकला में सामुदायिक भवन लोकार्पण व आदिवासी सम्मेलन में पहुंचे पूर्व विधायक ओंकार शाह का जोरदार स्वागत
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
अखिल भारतीय अमात गोंड समाज सर्कल मैनपुरकला द्वारा लाखों रूपये के लागत से नवनिर्मित गोडवाना भवन निर्माण के लोकार्पण व आदिवासी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शामिल होने क्षेत्र के पूर्व विधायक एंव अमात गोंड समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष ओंकार शाह जैसे ही पहुंचे आदिवासी समाज के सैकड़ों लोगों ने गाजे बाजे के साथ आदिवासी रिति रिवाज अनुसार पगडी पहनाकर पीला चावंल माथे में लगाकर व आरती उतारकर जोरदार स्वागत किया। मैनपुरकला शीतला मंदिर के समीप गोडवाना भंवन का लोकार्पण पूर्व विधायक ओंकार शाह ने पुजा अर्चना कर किया। इस दौरान मां शीतला मंदिर व ईष्टदेव बुढादेव की पुजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति खुशहाली की कामना की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक ओंकार शाह कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ बुजर्ग निहाल सिंह नेगी, विशेष अतिथि केन्द्रीय अमात गोंड समाज के संरक्षक हेमसिंह नेगी, खेदूराम नेगी, प्रेमसाय जगत, अमृत नागेश, ज्ञानसिंह कोमर्रा, पवन दीवान, छबी दीवान, गुमान सिंह सियाराम ठाकुर, जन्मजय नेताम विशेष रूप से उपस्थित थे।
आदिवासी समाज द्वारा आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते में पूर्व विधायक कुमार ओंकार शाह ने कहा कि आज आदिवासी समाज द्वारा यहा भवन निर्माण का लोकार्पण किया गया है निश्चित रूप से इसका लाभ समाज को मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के सामाजिक सम्मेलन व कार्यक्रम आयोजित करने से समाज में एकता भाईचारा बनी रहती है। समाज के लोग एक जगह एकत्र होकर समाज के विकास और उन्नती के बारे में विचार विमर्श करते है, जिससे समाज की बड़ी से बड़ी समस्याओं का आसानी से समाधान होता है। श्री शाह ने आगे कहा कि आदिवासी समाज को अपने अधिकारों के लिए सामने आना पडे़गा और सजग होना पडे़गा, जब तक हम संगठित रहेंगे हमारे अधिकारों का कोई हनन नहीं कर पायेगा। श्री शाह ने समाज के युवाओं से अपील किया कि समाज के कार्यक्रमों में युवा अपनी भागीदारी बढ़ चढ़कर दे क्योंकि आने वाले समय में हमारे युवाआें को समाज के विकास के लिए आगे आना पडे़गा।
इस दौरान आदिवासी समाज के सरंक्षक हेमसिंह नेगी ने कहा कि आदिवासी समाज की एक अलग संस्कृति और परम्परा है हम अपने परम्परा और संस्कृति के अनुसार समय समय पर अनेक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करते हैं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में एकता रूपता बनी रहती है। समाज में जागरूकता आती है। अमात गोड समाज के मैनपुर ब्लाॅक अध्यक्ष अमतृ लाल नागेश, खेदूराम नेगी, प्रेमसाज जगत, निहाल सिंह नेगी ने भी संबोधित करते हुए आदिवासी समाज में एकता भाईचारा के साथ समाज के विकास और उत्थान के लिए चर्चा किया गया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से धनसिंह नागेश, जागेश्वर नागेश, डोमार सिंह, बलराम नागेश, रोहन सिंह, राकेश ठाकुर,कुंदन , बिरबल नेगी, देवसिंह, दामोदर नेगी, धनसिंह नेगी, कुंवर नागेश, गोंविद सिंह, टीकम ठाकुर, हरिचन्द्र नेगी, भूपसिंह साण्डे, दयाराम नेगी, जय ठाकुर, धनेश नेगी, गज्जु नेगी, टीकम कपील, विश्राम नागेश, गयचन्द्र कोमर्रा, कन्हैयालाल ठाकुर, जागेश्वर, ब्यास नागेश, नारायण, केजूराम, गुजराम कमलेश सहित बडी संख्या में आदिवासी समाज के महिला पुरूष शामिल थे ।