Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

विधानसभा स्तरीय तिरंगा यात्रा का शुभारंभ 9 अगस्त को पैरी उदगम से प्रारंभ होगी: संजय नेताम

  • शेख़ हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर । कल मंगलवार भारत छोडो आंदोलन दिवस से छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में अलग अलग 75 किलोमीटर लंबी तिरंगा पदयात्रा शुरू किया जायेगा। 06 दिनो में कुल 6750 कि.मी की पदयात्रा कांग्रेसजन तय करेंगे और इसका समापन स्वतंत्रता दिवस के पवित्र अवसर पर राजधानी रायपुर के गांधी मैदान में होगा। बिन्द्रानवागढ विधानसभा स्तरीय पदयात्रा के प्रभारी एंव कांग्रेस के प्रत्याशी रहे जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने मैनपुर में पत्रकारों को चर्चा में बताया कि बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के पैरी उदगम स्थल भाठीगढ से 09 अगस्त सुबह 9 बजे पुजा अर्चना के बाद तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया जायेगा।

मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र में 09 अगस्त से 14 अगस्त तक भाठीगढ, हरदीभाठा, नाहनबिरी, गोपालपुर, गौरघाट, मैनपुर, आमदी, सढौली, कुरूभाठा,चिखली, मजरकक्टटा, मालगांव, कोदोबेडा, कुम्हडईकला, कुम्हडईखूर्द, रोहनागुडा, मुंगिया, झाराबाहल, देवभोग, करचिया , भेजीपदर, काण्डेकेला, छैलडोंगरी, गोलामाल, डेडूपदर, अमलीपदर, गोहरापदर, मदागमुंडा, सिहारलटी, ध्रुर्वागुडी आदि ग्रामो में कांग्रेस की पदयात्रा पहुंचेगी ।

पदयात्रा के प्रभारी श्री नेताम ने आगे कहा कि पदयात्रा के मार्ग में पडने वाले सभी ऐतिहासिक सामाजिक, स्थानों पर पदयात्रा रूकेगी और इस दौरान स्वंतत्रता संग्राम में अपने योगदान देने वाले महान विभूतियों को याद किया जायेगा, साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रही जनता के हित में जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया जायेगा। श्री नेताम ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से और क्षेत्र के लोगों से अपील किया है कि इस पदयात्रा में शामिल होकर पदयात्रा को सफल बनावे।