सहायक आयुक्त ने किया आश्रम छात्रावासों का निरीक्षण
मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगे ग्राम भाठीगढ़ स्थित आदिवासी बालक आश्रम में ठेकेदार द्वारा आश्रम भवन के पीछे के दिवार को तोड़ देने के कारण वन्य प्राणी भालू पिछले दिनों आश्रम के भीतर घुस गया था। इस खबर के प्रकाशन के बाद गरियाबंद जिला के सहायक आयुक्त एल आर कुर्रे ने आज बालक आश्रम भाठीगढ़ बडेगोबरा का निरीक्षण कर तत्काल आश्रम के दिवार का निर्माण करने का निर्देश दिया।
आश्रम के निरीक्षण के दौरान आश्रम अधिक्षक व छात्रों ने सहायक आयुक्त को बताया कि पिछले दिनों इस आश्रम में पिछे के दिवार के तोड़ देने के कारण इस रास्ते से भालू आश्रम परिसर के भीतर घुस गया था। साथ ही आश्रम भवन निर्माण कार्य पिछले 13 वर्षों से अधुरा है। निर्माण कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है जिस पर सहायक आयुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुए आश्रम भवन का निर्माण कार्य को जल्द पुरा करने का निर्देश दिया है। भाठीगढ़ में लाखों रूपये के लागत से निर्माण किये जा रहे एक अन्य आश्रम भवन का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। वही तहसील मुख्यालय मैनपुर से एक किलोमीटर दुर ग्राम नवमुडा में लगभग 70 लाख रूपये के लागत से नवनिर्मित प्री मैट्रिक छात्रावास भवन का निरीक्षण कर जल्द यहा छात्रावास को संचालित करने का निर्देश दिया है।
इस दौरान छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कुपोषण मुक्त करने के लिए राष्ट्रीय पोषण महाअभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत आगनबांड़ी केन्द्रों का निरीक्षण कर रेडी टू ईट का भी निरीक्षण किया। गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है। क्षेत्र के आश्रम छात्रावासों के निरीक्षण पर पहुंचे सहायक आयुक्त एल आर कुर्रे ने बताया कि बडेÞ गोबरा आश्रम में पीछे का दिवार को निर्माण कार्य के लिए तोड़ा गया था जिसे तत्काल फिर सुधार करवाया गया है और रेटी टु ईट का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया गया है गुणवत्ता पर ध्यान देने को कहा गया है।