Recent Posts

January 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अटल टिंकरिंग लैब से बच्चों में तकनीकी और वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित होगा: कलेक्टर

Atal Tinkering Lab will develop technical and scientific attitude in children: Collector
  • कौदकेरा में अटल टिंकरिंग लैब का उद्घाटन
  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव

गरियाबंद – कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने आज फिंगेश्वर विकासखंड के दौरे के दौरान ग्राम कौंदकेरा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संचालित अटल टिंकरिंग लैब का उद्घाटन किया। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, अनुविभागीय अधिकारी जी डी वाहिले, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के के डहरिया, जिला शिक्षा अधिकारी करमन खटकर, डीएमसी श्याम चंद्राकर, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक मुन्ना लाल देवदास एवं प्रयोगशाला लैब के प्रभारी श्रीमती मीनाक्षी शर्मा भी मौजूद थे।

कलेक्टर ने इस अवसर पर लैब का निरीक्षण करते हुए शाला द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण और संसाधनों से युक्त लैब से यहां के बच्चे वैज्ञानिक और तकनीकी दृष्टिकोण विकसित करेंगे। इससे बच्चे वैज्ञानिक व गणितीय मॉडल और सिद्धांतों को आसानी से समझ पाएंगे। उन्होंने खुशी जाहिर की गांव के विद्यालय में भी इस तरह उच्च गुणवत्तायुक्त प्रयोगशाला स्थापित किए गए हैं।

ज्ञात है कि अक्टूबर 2019 से विद्यालय में अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की गई है। यहां बच्चे विभिन्न उपकरणों के माध्यम से स्वयं प्रयोग करेंगे और सीखेंगे भी। बच्चों ने आकर्षक मॉडल तैयार किये थे, जिसका अवलोकन कलेक्टर द्वारा किया गया। विद्यालय के शिक्षकों की सराहना करते हुए कलेक्टर ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में शाला विकास समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यगण, संस्था के प्राचार्य, सरपंच और शिक्षक स्टाफ मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *