कलेक्टर एवं जिल पंचायत सीईओ ने बीमा जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
1 min readMahfuz Amal-बलरामपुर । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत कृषकों को जानकारी देने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. ने फसल बीमा जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रथ 20 से 25 दिसम्बर 2019 तक जिले समस्त विकासखण्ड का भ्रमण कर किसानों को जागरूक करेगी। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी देते हुये कहा कि किसान काॅमन सर्विस सेन्टर तथा बैंकों के माध्यम से 31 दिसम्बर 2019 तक अपने फसल का बीमा करा सकते हैं।
उप संचालक कृषि श्री अजय कुमार अनंत ने जानकारी दी है कि प्राकृतिक आपदाओं, कीट एवं रोगों के परिणाम स्वरूप अधिसूचित फसलों के नष्ट होने की स्थिति में किसानों को बीमा कवरेज और नुकसान की भरपाई करने हेतु शासन द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरूआत की गई है। योजनांतर्गत ऋणी कृषक अनिवार्य रूप से एवं अऋणी कृषक ऐच्छिक रूप से फसल बीमा का लाभ ले सकते हैं। जिले में एच.डी.एफ.सी. ईरगो इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा बीमा का कार्य किया जा रहा है। किसान योजना की अधिक जानकारी एवं समस्या निवारण हेतु कृषि विभाग, बीमा एजेंसी एवं अपने बैंक की शाखा से संपर्क कर अंतिम तिथि तक अपनी फसल का बीमा अवश्य करायें। इस अवसर पर सहायक संचालक कृषि श्री रोशन कुमार ओगरे, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री जी.पी. खाण्डेकर, एचडीएफसी एर्गो के जिला प्रतिनिधि श्री कृष्णा तिवारी सहित कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।