जिला मुख्यालय गरियाबंद में सघन टीबी एवं कुष्ठ खोज अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
- विश्व एड्स दिवस पर परिचर्चा का आयोजन
गरियाबंद, गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 1 दिसम्बर विश्व एड्स दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग एवं गुरुकुल इंस्टीट्यूट महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा जन-जागरूकता रैली निकाली गई। 1 से 21 दिसम्बर तक सम्पूर्ण ग्रामों में घर घर जाकर की जाने वाली सर्वे, सघन टी.बी. एवं कुष्ठ खोज अभियान प्रचार को अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई, सीएमएचओ डॉ के.सी.उरांव, डॉ. अमन हुमने नोडल अधिकारी (एड्स) के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। रैली संयुक्त जिला कार्यालय से निकल कर तिरंगा चौक गरियाबंद होते हुए गुरुकुल इंस्टीट्यूट महाविद्यालय तक निकाली गयी। जिसके पश्चात कॉलेज परिसर में एड्स रोग की समस्या एवं समाधान विषय पर संगोष्ठी, स्वास्थ्य परिचर्चा, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के.सी उरांव के द्वारा एड्स रोकथाम एवं जन जागरूकता में शिक्षित युवाओं की भूमिका प्रकाश डालते हुए मर्यादित व सुरक्षित जीवन शैली को अपनाते हुए अग्रीम पंक्ति में रहकर जन समुदाय में जन जागरूकता करने हेतु अपील की गई। साथ ही जिले में 1 से 21 दिसम्बर तक सघन टी.बी. एवं कुष्ठ खोज अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर संभावितों का सर्वे एवं खोज कार्य किया जायेगा। जिसमें जन समुदाय से आवश्यक सहयोग हेतु अपील की गई। जिला नोडल अधिकारी के द्वारा संबोधित करते हुए बताया गया कि इस वर्ष 2022 का थीम ’’समानता’’ सभी का जन्मसिद्ध अधिकार है ’’चाहे वे एच.आई.व्ही. संक्रमित ही क्यो न हो ’’कार्यक्रम महिला एवं पुरुष को एक साथ बिठा कर एड्स से संबंधित जानकारी एवं बचाव विषय पर संगोष्ठी एवं परिचर्चा किया जाना चाहिए ताकि एड्स की जानकारी छिपी न रहे। साथ ही थीम के अनुरूप इस वर्ग से संबंधित लोगो को समान भाव व व्यवहार से देखे जाने हेतु जन समुदाय से अपील की गई। आईसीटीसी एवं एसटीआई परामर्शदाताओं द्वारा एच.आई.व्ही एड्स संक्रमण फेलने के कारण जिसमें असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सुई, संक्रमित रक्त संचरण एवं संक्रमित माता से गर्भस्थ शिशु को हो सकता है की जानकारी दी गई। साथ ही साथ इस आयोजित कार्यक्रम राजेन्द्र निराला साइकोलॉजिस्ट के द्वारा नशामुक्ति, मानसिक रोग बचाव एवं रोकथाम से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। उपरोक्त कार्यक्रम प्रश्नोत्तरी, एड्स विषय पर रंगोली, चित्रकला, परिचर्चा एवं भाषण कार्यक्रम आयोजित किया है। भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी छात्र -छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार वितरण किया। समस्त छात्र छात्राओं ने अतिउत्साह से कार्यक्रम में भागीदारी दी उक्त कार्यक्रम का संचालन विजय गजघाटे के द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का सफल बनाने में डॉ. एम.एस. ठाकुर, सुश्री सोनल धु्रुव, प्रंशात अवधिया, भूपेन्द्र साहू उपस्थित थे।