Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सर्वा में स्थानीय समितियों का चुनाव सर्वानुमति से हुआ संपन्न 

Balaudabazar

डोंगरीडीह। भारतीय जनता पार्टी ने महापर्व के तहत संगठनात्मक चुनाव कसडोल मंडल के शक्ति केन्द्र सर्वा के ग्राम सर्वा के तीनों पोलिंग बुथों 87,88,89 का निर्वाचन सर्वानुमति से निर्विरोध सम्पन हुआ। इस चुनाव में बूथ समितियों का चुनाव हुआ। प्रदेश नेतृत्व,जिला नेतृत्व एवं मंडल नेतृत्व के निर्देशानुसार सत्यनारायण पटेल चुनावअधिकारी एवं संतोष कश्यप जी महामंत्री ने सर्वा के तीनों पोलिंग बुथों के भाजपा कार्यकार्त्ताओं की उपस्थिति में भारत माता के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

Balaudabazar IMG-20190927-WA0019

चुनाव प्रभारी ने स्थानीय चुनाव के नियमों का वाचन किया तथा भारतीय जनता पार्टी के रीति नीति के बारे में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की हमारी पार्टी हमारा परिवार है और परिवार में मुख्या का दायित्व सर्वानुमति से सौंपा जाता है उसी अनुरूप में आज हम अपने अपने पोलिंग बुथों में विभिन्न दायित्व सौंपेगें। पटेल कहा कि संगठन महापर्व के तहत भारतीय जनता पार्टी 15 सितम्बर से 30 सितम्बर तक सभी बूथ समिति का चुनाव सम्पन्न कराएगी। जिसके तहत जिले के 2019 बूथों का चुनाव आगामी 30 सितम्बर तक सभी बूथों पर बूथ समिति का चुनाव सम्पन्न हो जाएगा। चुनाव प्रक्रिया को पार्टी ने तीन श्रेणियों में रखा है। प्रथम श्रेणी में बूथ स्तर का चुनाव द्वितीय श्रेणी में मण्डल स्तर व तृतीय श्रेणी में जिला स्तर का चुनाव कराया जाना सुनिश्चित किया गया है। जिन बूथों पर 25 से 50 सदस्य है वहां पर 12 की समिति बनायी जाएगी। एक बूथ अध्यक्ष 2 मंत्री, चार महिला सदस्य व पांच अन्य सदस्य निर्वाचन की प्रक्रिया से बनाये जाएंगे।उसी तरीके से जिन बूथों पर 50 से 150 साधारण सदस्यता हुई है उस बूथ पर 18 सदस्यीय समिति बूथ समिति चुनाव के माध्यम से बनायी जाएगी। सर्वानुमति से निर्वाचित दायित्ववान पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए बधाई दी गई तथा अपने कर्तव्यों का निष्ठा के साथ निर्वहन करने का आग्रह किया। इस दौरान शक्ति केन्द्र चुनाव प्रभारी सत्यनारायण पटेल,पुसाऊ राम कैवर्त्य, रती राम जायसवाल, गणेश राम वर्मा, आनंद शर्मा, अरविंद कुमार, ओमप्रकाश निर्मलकर, विद्या डडसेना, लोकेश वर्मा, सुरेन्द्र वर्मा, प्रफूल्ल साहू, धनसाय महिलागें,नरेन्द्र कुमार जायसवाल, रविशंकर वर्मा, जय सिंह ध्रुव सहित बूथ समिति के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *