Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गंभीर मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है बलौदाबाजार

1 min read
  • गोलू कैवर्त बलौदाबाजार

आज पूरा देश इस समय वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ रहा है। इस लड़ाई में जिला मुख्यालय में स्थित कोविड-19 हॉस्पिटल में कैंसर जैसे घातक बीमारियों से जूझ रहे अनेक मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है। भाटापारा विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम निपनिया निवासी 70 वर्षीय देवचरण वर्मा पेट के कैंसर से पीड़ित था। वह कई वर्षों से पेट के कैंसर जूझ रहा है और वह अपना इलाज मेकाहारा कैंसर हॉस्पिटल में नियमित तौर पर करा रहे है। वह 21 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिस कारण उसे तत्काल 21अगस्त के रात को ही कोविड 19 हॉस्पिटल बलौदाबाजार में भर्ती कराया गया। वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम ने उनका ईलाज प्रारंभ किया।

अधिक उम्र के कारण इनका ईलाज करना मुश्किल हो रहा था। लेकिन आज जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर खेमराज सोनवानी के नेतृत्व में अस्पताल की पूरी टीम ने पूरी लगन से काम किया और देवचरण वर्मा आज अपने परिजनों के पास ग्राम निपानिया लौट आये है। वह कोविड हॉस्पिटल से कोरोना से पूरी तरह ठीक होकर 30 अगस्त को डिस्चार्ज हो गया है। देवचरण वर्मा ने सभी डॉक्टरो को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सभी ने हमारा बहुत अच्छे से ख्याल रखा। हमे यहां किसी भी प्रकार की समस्या नही हुई है। इसी तरह सिमगा नगर निवासी श्रीमती सुशीला साहू उम्र 53 वर्ष को मलद्वार का कैंसर था। वह भी कोरोना से संक्रमित हो गया था। पर आज वह भी स्वस्थ होकर अपने घर चली गई।

जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि अकेले बलौदाबाजार कोविड-19 अस्पताल में अब तक लगभग 486 कोरोना संक्रमित मरीजों का सफलतापूर्वक उपचार किया गया है। जिसमे 440 स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। साथ ही शेष का इलाज चल रहा है। यहां कई मरीज ऐसे भी थे हृदय रोग,किडनी की बीमारी ,पीलियाा आदि से ग्रस्त थे,चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की मेहनत से स्वस्थ हो गए। उन्होंने आगे बताया कि यहां के अस्पताल में कुल 73 बिस्तर हैं। जिसमें 8 आई सी यू और 10 आक्सीजन बिस्तर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *