बलरामपुर में सड़क हादसा, कार चालक की मौत, दो गंभीर
1 min read
बलरामपुर। सड़क हादसा, कार चालक की मौके पर हुई मौत, दो गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती.. बेमेतरा जिले का बताया जा रहा है।

कार दुर्घटना बसंतपुर थाना अंतर्गत लेदो पुल के पास सड़क हादसे का शिकार हुई है और खेत में अनियंत्रित पलट गई। सड़क हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इसमें सवार एक महिला तथा एक पुरुष की हालत गंभीर है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इनका प्रारंभिक उपचार जारी है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन क्रमांक CG25 G 9992 कहां से आ रहा था इसकी जानकारी अब तक नहीं लग पाई है।ऑनलाइन इस नंबर की जानकारी प्राप्त करने पर यह कार रजनीश कुमार जिला बेमेतरा की बताई जा रही है.. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में लगी हुई हैं.. सबसे पहले घायलों का इलाज कराया जा रहा है।