Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सावधान रहिए अभी कोरोना का कहर जारी… देशभर में 3.49 लाख मामले सामने आए, 2760 लोगों की मौत हुई है

कोरोना महामारी के आंकड़े डरावने वाले हैं। हर दिन आंकड़े में काफी इजाफा हो रहा है। छत्तीसगढ़ में संक्रमित का घट बढ़ रहा हैं लेकिन मौत के कम नहीं हो रहा है। कोरोना के कहर से देश को फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है। लगातार चौथे दिन देश में कोरोना वायरस के तीन लाख से अधिक मामले सामने आए हैं और ऐसा आज तक दुनिया के किसी देश में नहीं हुआ है। शनिवार को देश में 3.49 लाख मामले सामने आए हैं और 2760 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली और महाराष्ट्र में मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। विशेषज्ञों ने कहा है कि 5 से 10 मई तक प्रतिदिन देशभर में आंकड़े 8 से 10 लाख तक हो सकते हैं। यह आंकड़ा चरम सीमा पर होगी।

वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में आज 16731 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 13097 मरीज डिस्चार्ज, स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 218 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 7111 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। शनिवार को भी छत्तीसगढ़ के राज्य राजधानी रायपुर में 21 सौ से अधिक और दुर्ग जिले में 17 सौ से अधिक मामले आये। संक्रमित का मामला में थोड़ी सी राहत है, लेकिन मौत का आंकड़ा प्रतिदिन बढ़ रहा है जो डरावनी है।

पिछले तीन दिन में देश में 7500 लोगों की मौत हुई है। संक्रमितों की संख्या रोज रिकार्ड तोड़ रही है। इसी के साथ संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,66,10,481 पर पहुंच गए, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 25 लाख से अधिक हो गई है। दिल्ली और महाराष्ट्र में भी संक्रमण और मौत के मामले कम नहीं हो रहा है। उद्धव सरकार आज फिर से महाराष्ट्र में लॉकडाउन बढ़ा सकते हैं। उत्तर प्रदेश की भी स्थिति अच्छी नहीं है। उत्तर प्रदेश के गांव में भी संक्रमण और मौत के आंकड़े सामने आ रहे हैं ंं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...