साप्ताहिक बाजार में मधुमक्खी का हमला – एक दर्जन से ज्यादा लोगों को काटा

- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद। आज दोपहर को उस समय अफरा तफरी मच गई जब मधुमक्खियों के झुड ने अचानक हमला कर दिया। साप्ताहिक बाजार में मधुमक्खियों के हमला करने से दुकानदार दुकान छोड़कर भागे। वही एक दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों को मधुमक्खियों ने काटा है जिनका ईलाज अस्पातल में किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार तहसील मुख्यालय मैनपुर से 10 किलोमीटर दुर ग्राम धवलपुर में आज रविवार को साप्ताहिक बाजार लगा हुआ था, मधुमक्खियो ने हमला कर दिया जिससे 12 से 15 लोग घायल हो गये, कई दुकानदार अपने दुकान छोडकर भागे वही पुरा बाजार में कुछ समय के लिए सन्नाटा पसर गया। मिली जानकारी के अनुसार साप्ताहिक बाजार के पास ही सेम्हर के पेड में मधुमक्खियों के दर्जनों छत्ते हैं और किसी के द्वारा मधुमक्खियों के छत्ते को नुकसान पहुचाने से मधुमक्खियों का दल हमला कर दिया।