भेल को छत्तीसगढ़ में 450 करोड़ रुपये का ठेका मिला
रायपुर । सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियंिरग कंपनी भेल को छत्तीसगढ़ में भिलाई बिजली परियोजना के विस्तार में उत्सर्जन नियंत्रण उपकरणों की आपूर्ति और उनकी स्थापना का ठेका मिला है। ठेके का मूल्य 450 करोड़ रुपये है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
भेल ने बयान में कहा, 450 करोड़ रुपये का यह ठेका एनटीपीसी – सेल पावर कंपनी की ओर पेश किया गया है। यह कंपनी एनटीपीसी और सेल का संयुक्त उद्यम है। ठेके में फ्लू गैस डिसल्फ्यूराइजेशन (एफजीडी) प्रणाली की आपूर्ति और उसके स्थापना का काम शामिल है। इस ठेके में भेल के काम का दायरा डिजिइन तेयार करना, इंजीनियंिरग, सिविल कार्य, आपूर्ति, स्थापना और उसे चालू करने का है। इसके अलावा कुछ अन्य कार्य भी भेल के सुपुर्द हैं।