Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भूपेश बघेल सरकार ने ध्रुर्वागुडी को दिया बड़ी सौगात, अब बच्चे अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई करेंगे – श्रीमती स्मृति ठाकुर

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • ध्रुर्वागुडी में स्वामी आत्मांनद इंग्लिश मिडियम स्कूल के शुभारंभ के साथ ही बच्चों को मिठाई खिलाकर शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया

गरियाबंद। मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम ध्रुर्वागुडी को छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार ने बडी सौगात दिया है। आज जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने विधिवत पुजा अर्चना कर फीता काटकर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल ध्रुर्वागुडी में शुभारंभ किया और नवप्रवेशी बच्चों को मिठाई खिलाकर शाला प्रवेशोत्सव कराया गया‌। इस दौरान क्षेत्रभर के ग्रामीण पालक सैकडो की संख्या में उपस्थित थे और लोगों में स्वामी आत्मानंद स्कूल ध्रुर्वागुडी में खुलने से भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। वर्तमान में कक्षा से पहली से लेकर कक्षा आठवीं तक यहा विद्यालय का संचालन किया जायेगा और बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षक स्टाप की भी व्यवस्था किया जा चुका है। कुल 235 छात्र छात्राएं प्रवेश ले चुके हैं।

जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने कहा कि आज हमारे गरियाबंद जिले के मैनपुर ध्रुर्वागुडी के लिए काफी ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण दिन है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ध्रुर्वागुडी में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल खोलने की घोषणा किया था। आज यहां यह स्कूल प्रारंभ हो गया है और भूपेश बघेल सरकार ने एक बड़ी सौगात इस क्षेत्र के छात्र छात्राओं और जनता को दिया है।

इस मौके पर प्रमुख रूप से ग्राम के झांकर नाभोराम पुजारी, सरपंच रामप्रसाद नेताम, जनपद सदस्य वेदमती कपील, रूपचंद्र नेताम, प्राचार्य मोतीराम कोमर्रा, संकुल समन्वयंक अजय यादव, प्रधान पाठक बिरेन्द्र बघेल, जगन्नाथ कपील, ग्राम पंचायत के सचिव संतोष गुप्ता, अमरलाल यादव, शेख सलाबुद्यीन, पालक सदस्य मुकेश जैन, नरेश नायक, यशवन्त मरकाम, सलीम खान, मनमोहन राजपुत, सीमा शुुक्ला, यशोदा नागेश, केसरी सोनवानी, पवित्रो सोरी, जीतु तीवारी, बबलू मित्तल, उत्तर यादव, सुधीर देवांगन, विद्यादेव, रश्मि ध्रुवंशी, प्रियंका निर्मलकर, रानू साहू, हिमांशु,सदानंद पटेल, रीमा ध्रुव, शिवनाथ साहू, भुपेन्द्र साहू, नेता साहू, तनिषा वर्मा, हेमलता साहू, यतीश कुमार, रामेश्वरी साहू, सहित आसपास ग्रामो के वरिष्ठ नागरिक पालकगण एंव सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राए उपस्थित थे।