Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बिलासपुर : बुधवारी बाजार स्थित खाद दुकान में लगी भीषण आग, दुकान का सामान जलकर हुआ राख

1 min read
  • बिलासपुर, प्रकाश झा की रिपोर्ट

मिली जानकारी के मुताबिक शहर के रेलवे परीक्षेत्र स्थित बुधवारी बाजार में आज फिर आगजनी की घटना हुई,यहां एक दुकान में सुबह अचानक आग लग गई,आग की लपटों को उठते देख लोगों ने दुकान संचालक को इसकी सूचना दी। इसके बाद मौके पर अग्निशमन दल भी पहुंच गया, लेकिन जब तक आग बुझाई जाती, दुकान का सारा सामान जल कर खाक हो चुका था|

मिली जानकारी के मुताबिक गेट नंबर 3 स्थित शिव खाद भंडार जलकर राख हो गया,बताया जा रहा है कि आगजनी की घटना में लगभग 50 लाख का नुकसान हुआ है,जिसमें खाद, बीज, कीटनाशक एवं कृषि उपकरण शामिल हैं,देखा जाए तो एक सप्ताह के भीतर बुधवारी बाजार में आगजनी की यह दूसरी घटना है,फिलहाल आग लगने का वास्तविक कारण का पता नहीं चल सका है,मामले में तोरवा पुलिस में शिकायत दर्ज कर लिया है।

बता दें कि बुधवारी बाजार इलाका काफी सघन है और यहां एक-दूसरे से लग कर दुकानें हैं,हालांकि लॉकडाउन की वजह से अभी यहां भीड़-भाड़ नहीं है,लेकिन यदि भीड़ के वक्त यह घटना हुई होती तो काफी दिक्कतें पेश आ सकती थीं,इस बाजार में पिछले दिनों भी आगजनी की घटना हो चुकी है,अभी आग किस वजह से लगी, इसके कारणों की जांच की जा रही है|

बहरहाल इस पूरी घटना में रेलवे अधिकारियों की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है|देखा जाए तो अगर उनके द्वारा यहां फायर सेफ्टी का पुख्ता इंतेज़म किया जाता हो तो क्षेत्र में बार बार हो रही आगजनी की घटना ओर अंकुश लग पता, क्योंकि सकरी गलियों में दमकल का पहुंच पाना बड़ा मशक्कत भरा होता है, जिससे समय रहते आग पर काबू नही पाया जा सकता है|यही कारण है कि क्षेत्र में आग लगने पर उसे जल्द शांत कर पाने में दमकल विभाग नाकाम रहता है, जिसे देखते हुए रेलवे के अधिकारियों को सबक लेने की ज़रूरत महसूस की जा रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...