Recent Posts

January 27, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव ने देवभोग में ध्वजा रोहण कर पत्रकारों, समाजसेवी एवं वरिष्ठजनों का सम्मान किया

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। गणतंत्र दिवस का पर्व तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर सहित पूरे बिन्द्रानवागढ़़ विधानसभा क्षेत्र में धूमधाम के साथ मनाया गया विधायक निर्वाचित होने के बाद जनक ध्रुव पहली बार देवभोग के गांधी मैदान में ध्वजा रोहण किया। इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित श्यामशंकर मिश्र के स्मृति में पत्रकारों, समाजसेवी एवं कोरोनाकाल में अपना उल्लेखनीय योगदान देने वालों को विधायक जनक ध्रुव द्वारा सम्मान किया गया।

यह कार्यक्रम स्वतंत्रता सेनानी के पोता आशीष पांडे द्वारा कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया था। इस कार्यक्रम में पूरे देवभोग क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस दौरान विधायक जनक ध्रुव ने क्षेत्रवासियो को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए हमेशा क्षेत्र की जनता के सेवा में समर्पित रहने की बात कही। स्वतंत्रता सेनानी के पोते आशीष पांडे ने कहा कई वर्षो से इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने का तैयारी किया जा रहा था। आज बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव के उपस्थित में यह कार्यक्रम आयोजित किया उन्होने इसके लिए सभी को दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया।