10 वीं एवं 12वीं की परीक्षा परिणाम घोषित होने पर बिन्द्रानवागढ़ MLA जनक ध्रुव ने विद्यार्थियों को दी बधाई
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद – छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज कक्षा 10 वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। गरियाबंद जिले में कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 90.17 प्रतिशत एवं दसवीं का 80.70 प्रतिशत रहा। जो कि पिछले वर्ष की तुलना में कक्षा बारहवीं में 8 प्रतिशत एवं दसवीं में 3 प्रतिशत की वृद्धि रही।
कक्षा बारहवीं के परीक्षा परिणाम में जिले के विद्यार्थियों ने सफलता का परचम लहराते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। इसके फलस्वरूप राज्य स्तर की रैंकिंग में कक्षा बारहवीं में 33 जिलों में चौथा स्थान हासिल किया है इसी प्रकार कक्षा दसवीं में पिछले वर्ष 16वें स्थान से इस वर्ष 14वें स्थान हासिल किया है। बिन्द्रानवागढ़ MLA जनक ध्रुव ने सभी छात्र -छात्राओ को बधाई देते हुए उनका उज्जवल भविष्य की कामना किया है,
