माॅर्निंग वाक में निकले बिन्द्रानवागढ़ MLA जनक ध्रुव ने अचानक छात्रो के बीच पहुंचकर ड्रोन खरीदने के लिए एक लाख रूपये देने की घोषणा की
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- एयर फोर्स के लिए जरूरी पीएबी टेस्ट से न चुके छात्र इसलिए खेल शिक्षक रहे विधायक ने बच्चों के बीच दो घंटे बिताया और उन्हे सहयोग दिया
गरियाबंद । बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के MLA जनक ध्रुव अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते है चाहे वह मैनपुर नहानबिरी स्थित अपने निवास में हो या फिर देवभोग में हो सुबह के समय माॅर्निंग वाक में निकल पड़ते है इस दौरान जो समस्याएं उनके सामने आता है उसे पूरा करने प्रयास किया जाता है कभी किसी ग्रामीण के घर पहुंच जाते है तो कभी खेती किसानी देखने चले जाते है ऐसी ही देवभोग में माॅर्निंग वाक के दौरान MLA जनक ध्रुव स्कूली छात्रो को ड्रोन खरीदने के लिए 1 लाख रूपये देने की घोषणा किया। ज्ञात हो कि देवभोग के आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम में संचालित जिले के इकलौते जूनियर एयर विंग के कैडेट जल्द ही उड़ान की बारीकी सीखेंगे।मॉर्निंग वॉक में निकले विधायक ड्रिल देखकर कैडेट के पास पहुंचे,अपने पुराने दिन याद कर 2 घंटे बिताए फिर ड्रोन खरीदी के लिए 1लाख देने की घोषणा कर दिया। बिन्द्रानवागढ़ MLA जनक ध्रुव ने आज जिले के देवभोग में संचालित इकलौते एयर विंग एनसीसी जूनियर कैडेट कोर के ड्रिल में पहुंचे और एनसीसी कैडेट के साथ 2 घंटे बिताए ,एनसीसी आफिसर गणेश सोनी और छात्रों से रूबरू हुए।सीधी बात कर उनको मिलनी वाली सुविधाओं के बारे में जाना, कैडेट ने उन्हें बताया कि उड़ान के बारे में केवल थ्योरी जानकारी मिल रही है।इंस्ट्रूमेंट के अभाव में प्रेक्टिकल नहीं कर पा रहे हैं। कैडेट से उनकी इच्छा जानने के बाद उड़ने कि बारीकी सीखने ड्रोन खरीदी के लिए MLA ने 1लाख रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा कर दिया।जिसके बाद कैडेट ने उनका अभिवादन किया।
मॉर्निंग वॉक पर निकले थे विधायक,कैडेट की ड्रिल देख रोक नही पाए – विधायक जनक ध्रुव नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश तिवारी के साथ हायर सेकेंडरी स्कूल के मैदान में आज सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे।आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम के प्रांगण में कैडेट ड्रिल कर रहे थे।उन्हें देख कर विधायक रोक नहीं पाए।विधायक ध्रुव खेल अधिकारी थे,स्कूल के दिनों में एनसीसी कैडेट भी थे।नजदीक पहुंच कर सभी से परिचय लिया, उनके साथ जमीन में बैठ कर नाश्ता भी किया साथ में प्रिंसिपल गिरीश बेहरा भी मौजूद थे।विधायक ने कहा कि गौरव का विषय है कि जिले का एक मात्र एयर विंग एनसीसी जूनियर कैडर देवभोग में मौजूद है।छात्रों के उज्जवल भविष्य और इस ग्रामीण क्षेत्र में एनसीसी के दिशा में आगे बढ़ने के लिए इस संस्थान को मिल का पत्थर बताया।संस्थान 2023 में स्थापित कराने वाले शिक्षक गणेश सोनी की भी विधायक ने सराहना किया।
40 कैडेट जिन्हें ड्रोन देगा फ्लाइंग की बारीकियां – एनसीसी आफिसर गणेश सोनी ने बताया कि 20 सीनियर और 20 जूनियर मिलाकर यहां 40 कैडेट हैं, जिसमें 19 गर्ल्स और 21 बॉयज है।सीनियर कैडेट को .22 रायफल में 10 राउंड फायर कर वेपन की ट्रेनिंग भी दी गई है।
तकनीकी प्रेक्टिकल के लिए रायपुर हेड क्वाटर जाना होता है।विधायक ध्रुव के दिए राशि से ड्रोन आते ही प्रदेश के 25 जूनियर यूनिट में से देवभोग एयर विंग का इकलौता स्वयं का ड्रोन वाला इकलौता यूनिट हो जाएगा। फ्लाइंग की बेसिक जानकारी प्रायोगिक तौर पर मिलेगी।रिमोट से चलने वाले इस ड्रोन में पायलटिंग की बेसिक जानकारी के अलावा अक्षांश, देशांश की सटीक जानकारी, एक्जेक्ट लोकेशन पर लैंड करने की बेसिक जानकारी कैडेट को मिलने लगेंगे।ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों के लिए यह बड़ी उपलब्धि होगी।
