भाजपा सरकार किसानों को खाद बीज उपलब्ध नहीं करा पा रही है – MLA जनक ध्रुव
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- अमलीपदर, मुड़गेलमाल, मदनपुर, फुलकर्रा से पहुंचे किसानों ने विधायक को बताई समस्याएं
गरियाबंद । बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के MLA जनक ध्रुव के निवास में ग्राम अमलीपदर, मुड़गेलमाल, मदनपुर, फुलकर्रा, भुंजियामुड़ा, बोईरगांव, पथर्री क्षेत्र से ग्रामीण किसान पहुंचकर मुलाकात किये और उन्हे क्षेत्र की समस्याओ से अवगत कराया। इस दौरान किसानो ने बताया कि सरकार खाद बीज उपलब्ध नही करा पा रही है और मजबुरी में खुले बाजार से अधिक दामो पर डीएपी खाद खरीदने मजबुर हो रहे हैं।
इस संबंध में जनक ने तत्काल संबंधित विभाग के अधिकारियो से बात किया। पत्रकारो से चर्चा करते हुए MLA जनक ध्रुव ने कहा छत्तीसगढ़ में जब से भाजपा की सरकार बनी है किसान मजदुर, छात्र, व्यापारी, आम जनता सब परेशान हो गये है किसानो की समस्या सुनने वाला कोई नही है किसानो को सरकार खाद बीज उपलब्ध नही करा पा रही है। किसान मजबुरी में उंचे दामों पर खुले दुकानों से खाद बीज खरीदने मजबुर हो रहे हैं। श्री ध्रुव ने कहा किसानो को खाद के लिए सरकार वितरण केन्द्र के चक्कर लगवा रही है। वही खुले बाजार में नकली खाद बीज से भी किसान परेशान हो गये हैं। किसानों को खेती किसानी के समय खाद बीज के लिए भटकना पड़ रहा है। श्री ध्रुव ने छत्तीसगढ़ के भाजपा सरकार पर किसानो के साथ धोखा करने का आरोप लगाया।
