रिवर व्यू में हुए घटना को लेकर ब्राह्मण युवा आयाम ने सौपा ज्ञापन
बिलासपुर से प्रकाश झा
बिलासपुर:ब्राह्मण युवा आयाम एवं समग्र हिन्दू महासभा के संयुक्त तत्वाधान में आज बिलासपुर कलेक्टर के नाम एडिशनल कलेक्टर बी.एस उइके जी को एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा जी को ज्ञापन सौप कर मांग की गई की रिवर व्यू चौपाटी में कुछ लोगो द्वारा जन्मदिन मनाने के दौरान आतिशबाजी की गई जिससे वहा स्थित राष्ट्रीय ध्वज पर आग छिटक गया और बरसात के कारण आग नई फैला और अप्रिय घटना टल गया लेकिन हमारे राष्ट्रीय ध्वज पर आग से छेद हो गया जिससे हम सभी लोग आहत हुए है।
हम लोग ज्ञापन के माध्यम से मांग किये की रिवर व्यू चौपाटी पर जन्मदिन के दौरान केक काटना, आतिशबाजी और वहा बैठे अराजक तत्वो पर लगाम लगाने और प्रेमी जोड़ा के आड़ में अश्लीलता फैलाने वालो एवं नशा करने वालो पर लगाम कसने पुलिस गश्त बढ़ाने एवं पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाने की मांग की गई है ताकि संभ्रांत लोग परिवार समेत रिवर व्यू चौपाटी घूमने जा सके एवं भविष्य में इस प्रकार की घटना घटित ना हो।
आज कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपने वालो में ब्राह्मण युवा आयाम के संस्थापक एवं अध्यक्ष ज्योतिन्द्र उपाध्याय, रविन्द्र उपाध्याय, नविन पाठक, शुभम पाठक, ऋषभ शर्मा, सौरभ पाण्डेय, शुभम बाबा पाण्डेय, हर्ष तिवारी, आकाश तिवारी, एवं महिला विंग से डॉ वीणा तिवारी, मुक्ता उपाध्याय, भाव्या शुक्ला, अनामिका तिवारी सहित ब्राह्मण युवा आयाम एवं समग्र हिन्दू महासभा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।