ब्रेकिंग न्यूज… उदंती अभ्यारण्य में एक मात्र मदा वनभैंसा की मौत, वन विभाग में मचा हडकंप
- न्यूज रिपोर्टर, शेख़ हसन खान, गरियाबंद
- वनभैंसा के मौत के बाद पहुंचे मुख्य वन संरक्षक एवं उप निदेषक उदंती अभ्यरण
मैनपुर – गरियाबंद जिले के उदंती अभ्यरण जो राज्य पषु वनभैंसो के लिए पूरे प्रदेष में विख्यात है। उदंती अभ्यरण से एक बडी खबर निकलकर आ रही है की एक मात्र मदा वनभैंसा जो उदंती अभ्यरण में 07 वर्ष की थी जिसको संरक्षण व संर्वधन केन्द्र में रखा गया था।
बिते रात इस मदा वनभैंस खुषी की मौत हो गई एक मात्र मदा वनभैंसा की मौत की खबर लगते ही पूरे वन विभाग में हडकंप मच गया है और मदा वनभैसां के मौत के खबर के बाद मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी राजेष पाण्डेय, उदंती सीता नदी टाईगर रिजर्व के उप निदेषक आयुष जैन तथा वन विभाग आला अफसर उदंती अभ्यरण पहुंच गये हैं।
डॉक्टरोें की टीम वनभैंसा की मौत की करणों की पता लगा रहे हैं।
बरहाल जो भी हो उंदती अभ्यरण में राजकीय पषु एक मात्र बची मदा वनभैंसा की मौत से पूरे प्रदेश को बहुत बडी क्षती पंहुची है और इस मदा वनभैंसा की मौत की पुष्टि उंदती सीता नदी टाईगर रिजर्व के उप निदेशक आयुष जैन ने की है।