बीएसएफ ने पशु तस्कर को गोली मारी
1 min readअगरतला। त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले में भारत बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार को एक पशु तस्कर को गोली मारी जिससे उसकी मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि बीएसएफ के कांस्टेबल विजय कुमार द्वारा चेतावनी दिए जाने पर तस्करों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। कर्मी ने जवाबी कार्रवाई में उसके पैर पर गोली मारी, लेकिन वह नहीं रुका। इसके बाद की गई फायंिरग में गोली उसके सीने में लगी जिससे उसकी मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि उनका उद्देश्य तस्कर को रोकना था लेकिन दुर्भाग्य से तस्कर की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। उप मंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) सौविक डे ने बताया कि सोनमुरा के कामथाना क्षेत्र में पुतिया गांव के शरीफ मियां उर्फ तुहिन (25) को पशु तस्करी कर पड़ोसी देश में ले जाते वक्त भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ की 74 बटालियन के जवान ने चेतावनी दी।