Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर में 9 सितम्बर को युवा मंच द्वारा बुगी वुगी डांस प्रतियोगिता का आयोजन

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में युवा मंच द्वारा पिछले 34 वर्षो से गणेशोत्सव पर्व का आयोजन किया जा रहा है और आगामी 09 सितम्बर दिन शुक्रवार को बुगी वुगी डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

प्रवेश शुल्क 101 रूपये है, युवा मंच के चिरजींवी साहू, रजनीश गुप्ता, हिमांशु रामटेके, हरिश्वर पटेल ने बताया कि युवा मंच द्वारा क्षेत्र के प्रतिभाओ को सामने लाने के लिए और एक अच्छा अवसर उपलब्ध कराने के लिए हर वर्ष बुगी.वुगी डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिसमें अन्य जिले के लोग प्रतिभागी भी शामिल होते है, उन्होने बताया कि प्रथम पुरस्कार 9999 रूपये एंव ट्राफी, द्वितीय पुरस्कार 7777 रूपये एंव ट्राफी, तृतीय पुरस्कार 4444 हजार रूपये एंव ट्राफी एंव चतुर्थ पुरस्कार 2222 एंव ट्राफी प्रदान किया जायेगा ।