इस्पात स्कूल में बताये गये स्वच्छता के महत्व संग डेंगू के कारण व निवारण
1 min readराउरकेला। स्वच्छ ता ही सेवा अभियान के तहत इस्पात इंग्लिश मीडियम स्कूल, सेक्टर-20 के छात्रों के लिए स्कूल के आॅडिटोरियम में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई। आईईएमएस सेक्ट र-20 के प्रिंसिपल डॉ। बी।कर ने समारोह की अध्यक्षता की और सभा का स्वागत किया। डॉ। वरिष्ठ परामशर्दाता, नगर इंजीनियरिंग (पब्लिक हेल्थ), डॉ। दीपा लवंगरे रिसोर्स पर्सन थीं।
कार्यक्रम में कक्षा सात के लगभग 150 छात्रों ने भाग लिया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान डॉ। दीपा ने डेंगू और मलेरिया से बचाव के तरीकों पर चर्चा की। उन्होंने विभिन्न प्रकार के डेंगू बुखार, इसके लक्षणों, कारणों और संभावित प्रजनन आधारों और सामान्य मच्छर प्रजनन स्रोतों पर प्रकाश डाला। रोग के संचरण और मच्छरों के काटने से बचाव के तरीकों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। डेंगू और मलेरिया के प्रसार को रोकने में स्कूल कर्मीसमूह की भूमिका पर जोर दिया। प्रारंभ में प्रिंसिपल ने सभा का स्वागत किया, जबकि कक्षा-सात की छात्रा सुश्री अन्वेषा दास ने धन्यवाद ज्ञापित किया।