Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य के मामले में गरियाबंद जिले को दी बड़ी सौगात, 74 करोड़ की लागत से बनेगा क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल, ट्रामा सेंटर खुलने से मेडिकल कालेज खुलने की भी संभावना 

गरियाबंद। जिले में 74 करोड़ की लागत से सर्व सुविधा युक्त क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल की स्थापना की जाएगी। केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी राशि जारी कर दी हैं। जल्द ही जमीन आरक्षित होने के बाद इसके आगे की प्रकिया शुरू होगी।

महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गरियाबंद जैसे आदिवासी और वनांचल क्षेत्र में गरीब और विशेष पिछड़े जनजाति के लोगों की चिंता करते हुए केंद्र सरकार ने गरियाबंद जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल की स्थापना के 74 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत है। सांसद ने बताया कि जिले के सुपेबेडा में किडनी रोग से हो रही लोगों की मौत को लेकर उन्होंने लगातार लोकसभा में आवाज उठाई, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में भी लगातार पत्राचार किया। जिसके फलस्वरूप केंद्र सरकार ने गरियाबंद जिले के किडनी रोग से पीड़ित लोगो और वानाचाल में रहने वाले आदिवासी लोगो की चिंता करते हुए क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ले लिए स्वीकृत प्रदान की है। इस दौरान सांसद चुन्नीलाल ने केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया द्वारा उन्हें प्रेषित पत्र भी मीडिया से साझा किया।

दरअसल रविवार को महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू ने केंद्र सरकार के 9 साल पूरा होने पर बिंद्रानवागढ़ विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में शामिल होने गरियाबंद पहुंचे थें। इस दौरान विश्राम में पत्रकारों से रूबरू हुए। इस दौरान पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन सिंह मांझी, जिला महामंत्री अनिल चंद्राकर भी उपस्थित थे। चर्चा में सांसद ने केंद्र सरकार की नरेंद्र मोदी सरकार की 9 साल उपलब्धिया गिनाई। कहा कि केंद्र सरकार के नौ साल में पूरा देश हर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास देख रहा है। खुशी की बात है कि महासमुंद लोकसभा क्षेत्र की जनता भी अपने गांव-क्षेत्र और देश में हो रहे इस अभूतपूर्व विकास के साक्षी हैं। 9 साल में महासमुंद लोकसभा और गरियाबंद जिले में भी विकास रेखांकित हुआ हैं।

सांसद ने बताया की महासमुंद को मेडिकल कालेज की सौगात मिली। मेडिकल कालेज के माध्यम से चिकित्सा शिक्षा के साथ लोगों को स्वास्थ सुविधाओं के लाभ से जोड़ने का बेजोड़ प्रयास किया गया है। गरियाबंद जिले के छुरा, मैनपुर और महासमुंद के भाेरिंग में जवाहर नवोदय की तर्ज पर बेहतर शिक्षा व्यवस्था देने वाले संस्थान एकलव्य विद्यालय की स्थापना के लिए स्वीकृति मिली है।भारतमाला प्रोजेक्ट अंर्तगत महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के कुरूद विकासखंड से विशाखापटनम भारतमाला प्रोजेक्ट की सड़क का निर्माण शुरू हुआ है। धमतरी और गरियाबंद जिले के लोगो का इसका लाभ मिलेगा। धमतरी से रायपुर ब्राडगेज रेल लाइन का काम शुरू हो गया है। रायपुर-टिटलागढ़ रेल लाइन का दोहरीकरण, महासमुंद के हाड़ाबंद में ओवरब्रिज निर्माण, बेलसोंडा रेलवे क्रासिंग में भी ब्रिज निर्माण, खेलो इंडिया के तहत महासमुंद को तीरंदाजी और गरियाबंद को वॉलीबाल का केंद्र बनाया जाना सुनिश्चित हुआ है। सांसद ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार में तेजी से विकास हुआ है और जो रहा है। केंद्र सरकार की प्रत्येक योजना गरीब कल्याण और मानव विकास को प्राथमिकता दी है।