Recent Posts

October 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

एनएचआइए के प्रकल्प निदेशक सौरभ चौरसिया से चैम्बर के प्रतिनिधियों की वार्ता

Chamber representatives talk to Saurabh Chaurasia
Chamber representatives talk to Saurabh Chaurasia

हाकी चौक से वेदव्यास चौक तक की जर्जर एनएच की सड़कों को दुरुस्त करने की मांग
राउरकेला। चैंबर के अध्यक्ष प्रवीण गर्ग की अगुवाई में मंगलवार को एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सौरभ चौरसिया से प्रतिनिधि मंडल ने औपचारिक मुलाकात की और एन एच से जुड़े मुद्दों खास कर दुर्घटना के कारण बने हॉकी चौक से गांधी चौक होते हुए टीसीआई व वेदव्यास चौक तक कि जर्जर एन एच सड़को को दुरुस्त करने की मांग की,जिस पर उचित कायर्वाई का भरोसा मिला।नैशनल हाई वे एनएचआईए के प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री सौरभ चौरसीया जी(आई।ई।एस) से मिलने चैंबर के अध्यक्ष प्रवीण गर्ग की अगुवाई में महासचिव श्री राजेश गर्ग उपाध्यक्ष श्री विष्णु दयाल जी अग्रवाल आदि कोयल नगर उनके कार्यालय गये। हाकी चौक से टी।सी।आई चौक तक सडक की जर्जर अवस्था से जूझ रहे राउरकेला वासी, ईण्डस्ट्रीज और वहां से गुजरने वाले वह वाहन जिनको जाम के साथ साथ नुकसान और हादसा भी झेलना पड रहा है।जर्जर एनएच की समस्या सुनने के बाद उन्होंने सभी समस्याओं को समझा,चैंबर ने बताया ना केवल तकलीफ है बल्कि बहुत ज्यादा वाहन को नुकसान और हादसा होने की संभावना निरंतर बनी रहती हैं।

Chamber representatives talk to Saurabh Chaurasia

चैंंबर ने उन्हें कहा की जल्द से जल्द सडक को बनाने का काम के लिये पुलिस प्रशासन का सहयोग लें। बडी गाडीयों का आने जाने का समय निर्धारित करने के लिये कहें ताकि सडक का काम बढिया और जल्द हो पाये।उन्होने बांतो को गम्भीरता से लेते हुये अपने अधिकारी को एस पी से बात कर  पुलिस से सहयोग हेतु पत्र लिखने के लिये कहा और जो ठेकेदार अभी काम कर रहा है उसे आदेश दिया की बुधवार से जर्जर सडक की मरम्मत का काम का शुरू होना चाहिए।उन्होंने विश्वास दिलाया की  हाकी चौक से टि।सी।आई चौक तक का काम शीघ्र पूरा करवाया जायेगा और पुर्ण करने में लगभग एक से डैढ करोड की लागत आयेगी पर अब पुलिस विभाग की मदद से काम पुर्ण करेंगें। ब्राह्मणी के ऊपर बन रहे दूसरे सेतु के बारे में कहा तो अब हम उधर के काम को गति दे पायेंगें सभी मुद्दों को सुलझा लिया गया है और 2021 के मार्च में हम सेतु पुर्ण कर देंगे।अब बन रही सभी सडको को तेज गति प्रदान की जायेगी राजामुंडा में बनी रही कंक्रीट सडक 20 से 25 कि।मी जल्द बनाकर हम शुभारंभ कर देंगे।कुआरमुडा क्षेत्र की सडक का काम भी शुभारंभ  हो जायेगा,  बिरमीत्रापुर में एन एच राणीसती दादी के मंदिर के आगे से एन एच निर्मित किया जायेगा।उन्होंने ने जानकारी दी की बहुत जल्द हम बी।एन। आर थमर्कांटा से टि।सी।आई चौक तक की सडक और  सडक के दोनों साईड की एन एच की जमीन को राज्य सरकार को हैंडऔवर कर देने की प्रक्रिया में  जा रहे हैं और एन एच द्वारा उन्हें हैंड्औवर कर दिया  जायेगा।विस्तृत चर्चा होने पर और चैम्बर के आग्रह पर उनके द्वारा कार्य को प्रगति देने और काम को शुभारंभ करने के आश्वासन पर हम सभी ने उनका धन्यवाद प्रकट किया और चेम्बर भवन में आने का अनुरोध किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *