मोदी की गारंटी पुरा नहीं करने के कारण छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत सचिव संघ द्वारा 17 मार्च को विधानसभा घेराव
1 min read
- अनिश्चितकालिन हड़ताल की भी चेतावनी
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद। विधानसभा चुनाव वर्ष 2023-24 में हुये चुनाव में मोदी की गारंटी में पंचायत सचिवों को शासकीयकरण करने का वादा किया गया है, 1995 से कार्यरत पंचायत सचिवों को शासकीयकरण की गारंटी दी गई है। इस सम्बंध में दिनांक 07-07-2024 को इन्डोर स्टेडियम रायपुर के सभागार में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, महिला बाल विकास विभाग मंत्री तथा घोषणा पत्र के संयोजक सांसद दुर्ग की गरिमामयी उपस्थिति के बीच सभी महानुभवों द्वारा पंचायत सचिवों के शासकीयकरण को अति आवश्यक मानते हुए शीघ्र ही शासकीयकरण करने का भरोसा देते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा मोदी की गारंटी को पुरा करने हेतू तत्काल कमेटी गठन करने की घोषणा करते हुए शासकीयकरण करने का भरोसा दिया गया।
मुख्यमंत्री के घोषणा अनुरूप 16 जुलाई 2024 को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा समिति गठन कर 30 दिवस के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतू उल्लेख किया गया था। उक्त आदेश के परिपालन में कमेटी द्वारा पंचायत सचिवों के शासकीयकरण के सम्बंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत कर दिया गया है। जिस पर पंचायत सचिवों को पूर्ण आशा एवं विश्वास था कि रिपोर्ट अनुसार बजट सत्र में शासकीयकरण का सौगात प्रदान किया जायेगा।किन्तू बजट सत्र में नही आने एवं इस विषय पर सरकार द्वारा कोई पहल नही करने के कारण पुरे प्रदेश के पंचायत सचिव क्षुब्ध एवं आक्रोशित है। इसलिए प्रदेश पंचायत सचिव संघ के द्वारा दिनांक 10/03/2025 को धर्मनगरी कवर्धा में बैठक कर निर्णय लिया गया कि दिनांक 17/03/2025 को प्रदेश के समस्त सचिवों द्वारा विधानसभा घेराव एवं 18/03/2025 से ब्लॉक मुख्यालय में अनिश्चित कालीन हडताल तथा 21/04/2025 को मंत्रालय घेराव करने का निर्णय लिया गया है।
आज गुरुवार को ग्राम पंचायत सचिव संघ मैनपुर ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमलाल ध्रुव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम मैनपुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मैनपुर, तहसीलदार एवं थाना प्रभारी मैनपुर को ज्ञापन सौंपकर 17 मार्च से विधानसभा घेराव एवं 18 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने संबंधित ज्ञापन सोपा है इस मौके पर प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत सचिव संघ पर ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम लाल ध्रुव उपाध्यक्ष अनिल नेताम, भूपेंद्र यादव संतोष गुप्ता, त्रिवेणी नागेश, दसरू जगत ,शालिक पटेल ,डोमेश्वरी महिलांगे, रामेश्वर ध्रुव, ओमप्रकाश कोमर्रा, योगेन्द्र यादव आदि पंचायत सचिव उपस्थित थे,