Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता मील का पत्थर साबित हो रहा है – संजय नेताम

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • मैनपुर में ब्लॉक स्तरीय ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता का धूमधाम के साथ हुआ शुभारंभ

मैनपुर । छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पारंपरिक खेल गतिविधियों एवं ग्रामीण प्रतिभाओं को बेहतर अवसर प्रदान करने इन दिनों छत्तीसगढि़या ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। आज जनपद पंचायत मैनपुर द्वारा तहसील मुख्यालय मैनपुर से 3 किमी दूर भाठीगढ़ उन्मुक्त खेल मैदान में प्रतियोगिता का शुभारंभ विधिवत पूजा अर्चना कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम, अध्यक्षता जनपद पंचायत मैनपुर के अध्यक्ष श्रीमती नूरमति मांझी, विशेष अतिथि आदिवासी कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव, जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, आदिवासी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष खेदू नेगी, जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती नंदकुमारी राजपूत, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि हेमसिंह नेगी, शहर कांग्रेस कमेटी मैनपुर अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, ब्लॉक अध्यक्ष भोला जगत, महामंत्री गैंदूराम यादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्री नजीब बेग, जनपद सदस्य मनोज मिश्रा, जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी, जन्मेजय नेताम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मैनपुर अंजली खलको, विकासखंड शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर मिश्रा एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि वरिष्ठ जन उपस्थित थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाओं को खेल के क्षेत्र मे बेहतर अवसर प्रदान करने छत्तीसगढि़या ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया है। निश्चित रूप से यह ग्रामीण प्रतिभागियों को अपने कला का प्रदर्शन करने मे मील का पत्थर साबित हो रहा है। आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है छत्तीसगढ़ की संस्कृति, कला, साहित्य, भाषा बोली को विश्व पटल पर लाने का जो कार्य किया गया है। वह पिछले 15 वर्षो मे भाजपा की सरकार ने नहीं किया। जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम ने कहा कि हमारे मैनपुर क्षेत्र मे प्रतिभाओं की कमी नहीं है जरूरत है। इन प्रतिभाओं को सही मंच और अवसर की।

जनपद अध्यक्ष श्रीमती नूरमति मांझी ने कहा कि इस खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से मैनपुर विकासखंड क्षेत्र के खेल प्रतिभाओं को सामने आने का अवसर मिलेगा। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी यशवंत बघेल ने किया। कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से निहाल सिंह नेताम, तनवीर राजपूत, गुंजेश कपिल, पंचायत इंस्पेक्टर राजकुमार धुर्वा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी के नागवंशी, ब्लॉक समन्वयक बिहान हेमंत तिर्की, दामोदर नेगी, शेख ईमामुद्नि, सुंदर बघेल, टीकम पटेल, चन्द्रहास नेताम, हुमेश कुमार, वत्सल्य गुप्ता, अजय सेन, लोकेश्वर कांशी, परमेश्वर, कमल कुमार यादव, कांती लाल सिन्हा, भारत यादव, महेन्द्र धुर्वा, पवन ठाकुर, टाकेश्वर ध्रुव, भुनेश्वर डोंगरे, हेमराज यादव, दुर्गां प्रसाद यादव, प्रदीप सिन्हा, रूपेश यादव, शालूरानी ठाकुर, उपेन्द्र नागेश, विपिन बिहारी, बिन्दु धु्रव, हेमलता साहू, रेणुका ठाकुर, पदमनी साडिल्य, चमेली तिरधारी, द्रोण साहू, हीरामन साहू, गैंदलाल पटेल, मुकेश यादव, अरूण यादव, पूरन साहू, हीरा मरकाम, दुलेन्द्र नागेश, संजय साहू सहित आसपास ग्रामो के वरिष्ठ ग्रामीण जन, राजीव युवा मितान कल्ब के सदस्य, खेल प्रतिभागियों व बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।