आम आदमी पार्टी का प्रदेश कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं भगवंत मान 05 मार्च को छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे : सियाराम ठाकुर
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सियाराम ठाकुर ने पत्रकारो से चर्चा करते हुए कहा बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी समस्याओं को लेकर आंदोलन करेंगे
मैनपुर । आम आदमी के गरियाबंद जिला अध्यक्ष सियाराम ठाकुर ने मैनपुर में पत्रकारो से चर्चा करते हुए बताया कि आम आदमी पार्टी का प्रदेश कार्यकर्ता सम्मेलन 05 मार्च को रायपुर में आयोजित किया गया है। प्रदेश कार्यकर्ता सम्मेलन में राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का 05 मार्च को आना अब निश्चित हो गया है साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने अरविंद केजरीवाल के साथ रायपुर आ रहे हैं। यह हम सभी आप कार्यकर्ताओं के लिए गौरव और अभिमान का क्षण है। हमारे शीर्ष नेताओं का रायपुर आगमन और कार्यकर्ता संवाद आम आदमी पार्टी के 2023 विधान सभा चुनाव की तैयारी को मजबूती से कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह वर्धन के साथ आगे बढ़ाएगा।
श्री ठाकुर ने आगे कहा आम आदमी पार्टी अब प्रदेशवासीयो को मूलभूत सुविधाओं जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली ,पानी और सुरक्षा के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार जन दरबार तक ले जाने की तैयारी का मन बना चुकीं है। कांग्रेस सरकार कानून व्यवस्था को लेकर पूरी तरह विफल हो गई है इसके कई उदहारण रोज देखने सुनने को मिल रहे है। दिल्ली में केजरीवाल की आप सरकार ने जिस प्रकार पूरी दिल्ली में सिर्फ पांच साल में बहुत से कार्य किए फिर छत्तीसगढ़ में क्यों नहीं? मुफ्त बिजली (सीमित ) और बिजली के भाव बिलकुल बढ़े नही और मुफ्त पानी भी दे रही है और स्वास्थ्य जांच और दवाई मुफ्त दे रही है लेकिन छत्तीसगढ़ में ये सब अब भी कोसो दूर है क्योंकि भाजपा और कांग्रेस सिर्फ झूठे वादे लोकलुभावन घोषणा कर होर्डिंग पर बड़े बड़े विज्ञापन तक ही सीमित रहते हुए छल से वोट लेने की राजनीति में लिप्त है। पंजाब में भगवंत मान की आप सरकार ने छोटे से कार्यकाल में ही प्रदेश वासियों से किए गए बिजली ,पानी ,स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में मजबूती से सुविधाएं दी है वो पंजाब के वासियों के लिए अभूतपूर्व उपलब्धि है। जिला अध्यक्ष सियाराम ठाकुर ने अंत में कहा कि प्रदेश के हर गांव से ग्रामवासियों के प्यार और निरंतर सहयोग से एक ईमानदार सरकार बनाने का निश्चय है, अब प्रदेशवासी आम आदमी पार्टी को अवसर दे कर पूरा करने का मन बना चुके है। इस मौके पर प्रमुख रूप से आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रमुख हनीफ मेमन, ब्लाॅक अध्यक्ष बलिराम नेताम, गोरेलाल नागेश, बुधलाल नागेश, ईमरान खान, श्रवण यादव, प्रेम यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।