Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गरियाबंद जिले को दिया 150 करोड़ 87 लाख 32 हजार रूपये लागत के 244 विकास कार्यो सौगात

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सौगातों की बारिश

गरियाबंद। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान अपने तीसरे दिवस के प्रवास में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा में 150 करोड़ 87 लाख 32 हजार रूपये लागत का 244 विकास कार्यो का सौगात दी, जिसमें 136 करोड़ 35 लाख 16 हजार रूपये लागत के 139 कार्य के भूमिपूजन कार्य एवं लोकार्पण के 14 करोड़ 52 लाख 16 हजार रूपये लागत के 105 कार्य शामिल है।

भूमिपूजन होने वाले कार्यो में लोक निर्माण विभाग के 10 करोड़ 42 लाख 81 हजार रूपये लागत के 6 कार्य, जल संसाधन विभाग के 46 करोड़ 20 लाख 98 हजार रूपये लागत के 2 कार्य, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 8 करोड़ 4 लाख 52 हजार रूपये लागत के 17 कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 35 करोड़ 63 लाख रूपये लागत के 29 कार्य, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत 17 करोड़ 73 लाख 46 हजार रूपये लागत के 2 कार्य, आदिवासी विकास विभाग अंतर्गत 1 करोड़ 87 लाख 76 हजार रूपये लागत के 3 कार्य, उंदती सीतानदी टाइगर रिजर्व अंतर्गत 75 लाख 44 हजार रूपये के 5 कार्य, जनपद पंचायत गरियाबंद अंतर्गत 86 लाख 71 हजार रूपये के 13 कार्य, जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत 2 करोड़ 64 लाख 14 हजार रूपये लागत के 34 कार्य एवं जनपद पंचायत देवभोग अंतर्गत 2 करोड़ 20 लाख 57 हजार रूपये लागत के 26 कार्य और छ.ग. राज्य वेयरहाउस अंतर्गत 9 करोड़ 95 लाख 77 हजार रूपये के 2 कार्य शामिल है।

लोकार्पित होने वाले कार्यो में लोक निर्माण विभाग के 5 करोड़ 78 लाख 86 हजार रूपये लागत के 2 कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अंतर्गत 19 लाख रूपये के 1 कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत 90 लाख 94 हजार रूपये के 1 कार्य, वन विभाग अंतर्गत 70 लाख 17 हजार रूपये लागत के 4 कार्य, स्वास्थ्य विभाग के 28 लाख 51 हजार रूपये लागत के 1 कार्य, उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व अंतर्गत 1 करोड़ 75 लाख 38 हजार रूपये लागत के 15 कार्य, आयुष विभाग अंतर्गत 32 लाख 72 हजार रूपये के 2 कार्य, जनपद पंचायत गरियाबंद अंतर्गत 1 करोड़ 39 लाख 96 हजार रूपये के 23 कार्य, जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत 1 करोड़ 51 लाख 87 हजार रूपये लागत के 27 कार्य एवं जनपद पंचायत देवभोग अंतर्गत 1 करोड़ 64 लाख 69 हजार रूपये लागत के 29 कार्य शामिल है।

इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रमुख रूप से प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष भावसिंह साहू ,तेलघानी बोर्ड के सदस्य शैलेंद्र साहू ,जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव,गरियाबंद जनपद पंचायत अध्यक्ष लालिमा ठाकुर, फिंगेश्वर जनपद पंचायत अध्यक्ष पुष्पा साहू , जिला पंचायत सभापति मधुबाला रात्रे, मैनपुर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामकृष्ण ध्रुव ,सरपंच संघ अध्यक्ष मनीष ध्रुव,नजीब बेग,सुरेश मानिकपुरी , युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अमृतलाल पटेल एवं गरियाबंद जिले के कलेक्टर गरियाबंद प्रभात मलिक, पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काबले, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव, अनुपम आशिश टोप्पो,अनुज कुमार गुप्ता,वसिम सिद्दीकी एवं जिले भर जनप्रतिनिधि,अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे