Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने किया चक्काजाम, भाजपा विधायक भी फंसे जाम में

1 min read
  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव

मैनपुर। पेट्रोल-डीजल,गैस और अन्य आवश्यक वस्तुओं के दाम में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में मैनपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में नेशनल हाईवे पर सांकेतिक रूप से चक्काजाम किया। बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेसियों ने दोपहर में इकट्ठा होकर मुख्य मार्ग पर चक्‍काजाम किया। कांग्रेस नेताओं और पदाधिकारियों ने मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान चक्काजाम में बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक डमरूधर पुजारी भी कुछ देर के लिए फंसे जो देवभोग से रायपुर की ओर प्रस्थान कर रहे थे और उन्हें भी कांग्रेसियों के नारेबाजी का सामना करना पड़ा,किसी तरह पुलिस की तत्परता से रास्ता को खुलवाया तब आवागमन सुगम हो सका।

इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने बढ़ती महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर तीखा प्रहार किया और कहा कि बढ़ती हुई महंगाई से आम जनजीवन प्रभावित हो गया है। मध्यम वर्गीय और गरीब मजदूरों के लिए महंगाई के कारण जीवन निर्वाह करना कठिन हो गया है।

पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में बढ़ोतरी होने से सभी सामानों के परिवहन का खर्च बढ़ गया है जिससे सभी आवश्यक वस्तुओं के दाम भी पहले से कई गुना अधिक बढ़ गया है लेकिन केंद्र की मोदी सरकार को आम जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ता आम जनता की ओर से केंद्र सरकार से यह मांग करते हैं कि पेट्रोलियम पदार्थों और सभी आवश्यक वस्तुओं के दाम अतिशीघ्र कम की जाए और बढ़े हुए कीमतों को तत्काल प्रभाव से वापस ली जाए।

उक्त चक्काजाम कार्यक्रम में एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष प्रवीण बाम्बोड़े,खेदू राम नेगी, जन्मेजय नेताम, जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी,चैनसिंह नेताम, युवा नेता गुंजेश कपिल,जगबंधु सिन्हा, भुवन यादव,महामंत्री रामकृष्ण ध्रुव, श्रीराम ध्रुव, एनएसयूआई संयोजक बिन्द्रानवागढ़ राहुल निर्मलकर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *