Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कांग्रेस विधायक जनक ध्रुव ने सुखा नदी में एप्रोच मार्ग को लेकर अधिकारी और ठेकेदार पर जमकर भड़के, कहा – 10 दिनों के भीतर मार्ग नहीं बना तो यही बैठूंगा धरना पर

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • विधायक निर्वाचित होने के बाद पहली बार अमलीपदर पहुंचे ध्रुव के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब 

गरियाबंद। बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक जनक ध्रुव आज बुधवार को ग्राम अमलीपदर क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे तो सुखा नदी में करोड़ों की लागत से पुल का निर्माण किया जा रहा है लेकिन पुल निर्माण कार्य के अफसरों एवं ठेकेदार द्वारा एप्रोज मार्ग नही बनाने के कारण आए दिनों आने जाने वाले हज़ारों लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और तो और कई लोग दुर्घटना के शिकार भी हो चुके है। स्कूली छात्राए इसी मार्ग से होकर पढ़ाई करने आना जाना करते हैं ।

कई बार क्षेत्र के लोगो ने लोक निर्माण सेतु निगम के अफसरों और संबधित ठेकेदार को एप्रोच मार्ग बनाने की मांग कर थक चुके है, लेकिन इस ओर अब तक कोई ध्यान नही दिया गया आज जब विधायक जनक ध्रुव ग्राम अमलीपदर पहुंचे तो क्षेत्र के ग्रामीणों ने इसकी शिकायत विधायक से किया। विधायक श्री ध्रुव ने तत्काल मौके पर पहुंचकर संबधित विभाग के अधिकारी एवं ठेकेदार पर जमकर नाराजगी जताते हुए। 10 दिनों के भीतर सुखा नदी में एप्रोज मार्ग बनाने को कहा है साथ ही विधायक ध्रुव ने कहा कि यदि 10 दिनों के भीतर एप्रोज मार्ग का निर्माण नही किया गया तो यही पर बैठकर धरना दूंगा।

  • अमलीपदर पहली बार पहुंचे विधायक जनक ध्रुव के स्वागत में उमड़ा जन सैलाब

विधायक निर्वाचित होने के बाद अमलीपदर क्षेत्र के दौरे पर आज जब जनक ध्रुव पहुंचे तो ग्रामीणों ने गाजे बाजे आतिशबाजी से ऐतिहासिक स्वागत किया। विधायक के स्वागत में जनसैलाब उमड पड़ा। रोड शो कर जनता का आभार व्यक्त किया।

विधायक जनक ध्रुव ने कहा कि बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र की जनता ने जिस उम्मीद और विश्वास के साथ उन्हे विधायक चुना है। उनके उम्मीदों पर वे खरा उतरेंगे। इस क्षेत्र की समस्याओं के लिए समाधान के लिए हमेशा संघर्ष करेंगे।

इस मौके पर प्रमुख रूप से ब्लाॅक कांग्रेस अमलीपदर अध्यक्ष ललिता यादव, भुपेन्द्र मांझी, जिला महामंत्री चिराग अली, सरपंच सेवन पुजारी, गोवर्धन ताम्रकर, हरी यादव, पंकज मांझी, अनुराग वाघे, वासुदेव बिसी, नेयाल नेताम, ओमप्रकाश जोशी, अमृत पटेल, निरांकर पांडे, उत्तम श्रीवास, जीवन यादव, कैलाश बघेल, दामोदर सोरी, अनमोल बघेल, राजकुमार सोनवानी, अनिरूद्ध मिश्रा, छत्तर यादव, मधुराम, मुकेश दीवान, गौतम यादव, भुमिकांति नागेश, ईशो पाड़े, जगन्नाथ निर्मलकर, चिंताराम नागेश, योगेन्द्र ध्रुव, जयसिंह ध्रुव, मनोज पांडेय, केशु सिन्हा, सुग्रीव साहू, हरि महंती, भीमसेन पांडे, भनजीत साहू, अरूण सोनवानी, भुनेश्वर बघेल, चित्रांश ध्रुव सहित अमलीपदर, गुरजीभाठा, मटिया, भेजीपदर, छैलडोगरी से हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।