कांग्रेस सांसद बल्ली दुर्गा प्रसाद राव का Corona से मौत, मोदी ने गहरा दुख जताया
1 min read- अब नेताओं को तेजी से शिकार बना रहा है वायरस
- नई दिल्ली
Corona वायरस सभी को अपनी चपेट में ले रहा है। अब इसके चलते आंध्र प्रदेश के सांसद की मौत हो गई।
आंध्र प्रदेश के वाईएसआर कांग्रेस सांसद बल्ली दुर्गा प्रसाद राव का चेन्नई के एक अस्पताल में कोरोना के चलते निधन हो गया। देश में वे पहले सांसद हैं जिनकी कोरोना से मौत हुई है।
राव के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया और अपनी संवेदना प्रकट की। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि लोकसभा सांसद बल्ली दुर्गा प्रसाद राव के निधन से आहत हूं। वे एक अनुभवी नेता थे, जिन्होंने आंध्र प्रदेश के विकास में अहम योगदान दिया। मेरी संवेदना उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ है।
गौरतलब है कि राव ने बहुत कम उम्र में राजनीति में कदम रखा था। 64 वर्षीय राव ने 2019 में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के टिकट पर तिरुपति से चुनाव लड़ा और सांसद बने। प्रधानमंत्री के अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत कई अन्य नेताओं ने भी राव के निधन पर शोक जताया और राजनीति में उनके योगदान की सराहना करते हुए उनके काम की तारीफ की।