अमलीपदर को तहसील बनाने पर मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर कांग्रेस द्वारा विशाल कार्यक्रम का आयोजन, साडी, कंबल, मिठाई का वितरण
- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
- ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष ललिता यादव एंव सरपंच सेवन पुजारी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के जन्मदिन को यादगार बनाया
मैनपुर – आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर के ग्राम पंचायत अमलीपदर को नया तहसील का दर्जा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दिया गया है, जिसके कारण अमलीपदर क्षेत्र के लोगो में भारी उत्साह और खुशी देखने को मिल रहा है। आज ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ललिता यादव एंव सरपंच सेवन पुजारी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का जन्मदिन धुमधाम के साथ मनाया गया, अमलीपदर में साडी कंबल, मिठाई वितरण किया गया और पौधारोपण भी किया गया।
इस दौरान ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष ललिता यादव, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एंव सरपंच सेवन पुजारी प्रदेश के मुखिया भुपेश बघेल शपथ लेते ही किसान हित मे फैसले लेने लगे। महज 3 साल में जनसामान्य व सभी वर्ग तक सरकार व सरकार की योजना पहूच सके उसके लिए ऐतिहासिक निर्णय लिए और अमलीपदर को मुख्यमंत्री को तहसील का भी दर्जा दिया गया है। इसलिए आज मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर विशाल पौधारोपण कर रहे हैं।
यह पौधा जब वृक्ष का रूप लेगा तो हमारे बच्चों को याद दिलाएंगे की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जब अमलीपदर को तहसील बनाया था तब उनके जन्मदिन पर यह पौधा लगाया गया था। इस दौरान केक भी कांटे गये मिठाई वितरण किया गया।
कांर्यक्रम जगदीश अवस्थी, कोषाध्यक्ष गोवर्धन ताम्रकार, राजेन्द्र सोरी,चिराग ठाकुर,जीवन यादव,जयंत दूबे, लखन यादव, गौतम कश्यप,पंकज मांझी,बंशीधर साहू,सुरेश कुमार,अनूप मिश्रा,चंद्रकांत मोहंती,अनिता,निर्मला, अर्चना यादव समेत बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्तागण मौजूद थे