कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम कुल्हाड़ीघाट पहुंचकर राजीव गांधी को कंदमूल खिलाने वाली बल्दीबाई से किया मुलाकात
- बल्दीबाई ने किया प्रदेश अध्यक्ष मरकाम से शिकायत किया कि सोनी एंड कौर अस्पताल ने बगैर पैसा के नही दिया उनकी बहु का शव
- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सोनी एंड कौर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मुख्यमंत्री से शिकायत कर कार्यवाही करवाने का दिया आश्वासन
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
मैनपुर – छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम आज शनिवार को तहसील मुख्यालय मैनपुर से 18 किमी दूर घने जंगलो के अंदर बसे पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के गोदग्राम कुल्हाड़ीघाट पहुंचे और यहां सर्वप्रथम राजीव गांधी की प्रतिमा का पूजा अर्चना किया। पश्चात् सन् 1985 को देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी एवं उनके धर्मपत्नि वर्तमान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमति सोनिया गांधी मैनपुर के कुल्हाड़ीघाट पहुंचकर यहां विशेष पिछड़ी कमार जन जाति के लोगों से मुलाकात किया था। इस गांव को गोद लिया था और तो और इस गांव में कमार महिला बल्दीबाई के घर मे कंदमूल को भोजन के रूप मे ग्रहण किया था। लगभग पखवाड़े भर पूर्व इसी विशेष पिछड़ी जन जाति कमार और बल्दीबाई के नाती बहू चंद्रबती सोरी उम्र लगभग 30 वर्ष को प्रसव पीड़ा के दौरान अभनपुर स्थित एक निजी अस्पताल सोनी एंड कौर अस्पताल मे भर्ती कराया गया था, जहां प्रसव के दौरान गर्भवती महिला चंद्रबती और उसके बच्चे की मौत हो गई थी।
इस दौरान अस्पताल प्रबंधन ने इस कमार जन जाति के लोगो को लगभग 12 घंटे बाद 25 हजार रूपए नगद लेने के बाद महिला चंद्रबती सोरी व उसके बच्चे के शव को अस्पताल से छोड़ा गया था। इस मामले पर पूरे क्षेत्र के लोगो ने ज्ञापन सौपकर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया था और अस्पताल के पंजीयन को निरस्त करने की मांग किया था।
आज मैनपुर पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम कुल्हाड़ीघाट पहुंचकर बल्दीबाई व उनके परिजनों से मुलाकात किया तो राजीव गांधी को कंदमूल खिलाने वाली महिला बल्दीबाई, मृतक के पति धनसाय सोरी, सरपंच कुल्हाड़ीघाट धनमोतिन सोरी, कमार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनसिंग सोरी व परिजनो ने मोहन मरकाम को पूरे मामले से अवगत कराते हुए कमार जन जाति के लोगों से साथ दुव्र्यवहार और गलत बर्ताव के साथ उन्हे योजना का लाभ नहीं दिलाने वाले निजी अस्पताल सोनी एवं कौर अभनपुर की पंजीयन लाइसेंस को निरस्त करने की मांग किया। जिस पर कांग्रेस के प्रदेश मोहन मरकाम ने मामले से मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को अवगत कराते हुए जल्द ही अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही करवाने की बात कही है।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने बल्दीबाई को साल श्रीफल और कुछ नगद राशि सहयोग के रूप मे दिया और बल्दीबाई को कांग्रेस परिवार का सदस्य बताया साथ ही कमार जन जातियो की समस्याओ को गंभीरता से सुना। इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति स्मृति ठाकुर, कांग्रेस के विधानसभा प्रत्याशी रहे संजय नेताम, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव, शैलेन्द्र साहू, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भावसिंग साहू, कमार नेता पिलेश्वर सोरी, हेमसिंग नेगी, ललिता यादव, सरपंच धनमोतिन सोरी, ब्लाॅक महामंत्री रामकृष्ण ध्रुव, खेदू नेगी, टीकम कपील, जन्मजय नेताम, गुलाम मेमन नीरज ठाकुर,व क्षेत्र भर के कांग्रेस कार्यकर्ता भारी संख्या मे उपस्थित थे।