8 जुलाई को महंगाई के खिलाफ मैनपुर में कांग्रेस का धरना प्रदशन
![](https://thenewdunia.com/wp-content/uploads/2021/07/IMG-20210707-WA0021.jpg)
मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में 08 जुलाई दिन गुरूवार को केन्द्र के मोदी सरकार की गलत नीतियो के कारण देश के आमजनता बेतहाशा मंहगाई का सामना कर रहा है। डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस व खाद्य प्रदार्थो की कीमत आसमान छु रहा है जिसके विरोध में 08 जुलाई दिन गुरूवार को ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के बैनर तले मैनपुर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
![](https://thenewdunia.com/wp-content/uploads/2021/07/IMG-20210707-WA0021-871x1024.jpg)
मैनपुर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से धरना प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है।