Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आदिवासी समाज भवन का निर्माण सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन में मील के पत्थर साबित होंगी – कुमार ओंकार शाह

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • अखिल भारतीय अमात गोंड़ समाज के केन्द्रीय समिति की बैठक में समाजिक भवन के भूमि पूजन 05 जुलाई को लेकर करने का निर्णय लिया गया
  • आदिवासी समाज के विकास और उत्थान के बारे में किया गया चर्चा

गरियाबंद। अखिल भारतीय आदिवासी अमात गोंड़ समाज केन्द्रीय समिति कार्याकारणी एवं सर्कल समिति की बैठक मैनपुरकला में आयोजित किया गया। इस बैठक में शामिल होने के लिए पूर्व विधायक एवं अमात गोंड़ समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष कुमार ओंकार शाह पहुंचे तो समाजजनों ने आदिवासी संस्कृति अनुसार पीला चांवल का तिलक लगाकर व पगड़ी़ पहनाकर स्वागत किया। बैठक का शुभारंभ ईष्टदेव बुढ़ादेव की पूजा अर्चना कर किया गया। इस दौरान अखिल भारतीय गोड़ अमात समाज बिन्द्रानवागढ़़ की बैठक में कचना ध्रुर्वा गोड़वाना भवन की भूमि पूजन को लेकर सभी वरिष्ठजनों द्वारा विचार विमर्श किया गया।

सभी की सहमति से समाज प्रमुखों द्वारा 5 जुलाई दिन शुक्रवार को दर्रापारा गरियाबंद में समाज के सभी वरिष्ठजनो की उपस्थिति में भूमिपूजन करने का निर्णय लिया गया है। प्रतिवर्ष राजा कचना ध्रुर्वा की पूजा अर्चना कार्यक्रम भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया है। आदिवासी समाज के बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक एवं अमात गोंड़ समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष ओंकार शाह ने कहा हमारे समाज के बहुत पुरानी मांग पूरा होने जा रहा है। समाज के भव्य सामाजिक भवन करोड़ों रूपये के लागत से निर्माण किया जाना है जिसके भूमिपूजन के लिए आज कार्ययोजना बनाई गई है। श्री शाह ने कहा इस कार्यक्रम में समाज के लोग ज्यादा से ज्यादा शामिल हो क्योंकि यह समाजिक भवन हमारे समाज के विकास में मील के पत्थर साबित होंगे। श्री शाह ने कहा इस तरह के समाजिक बैठक एवं कार्यक्रम समय -समय पर आयोजित होना चाहिए समाजिक कार्यक्रम आयोजित होने से समाज के सभी लोग एक जगह एकत्र होते है और एक दूसरे से मूलाकात करते है जिससे भाईचारा एकता बनी रहती है।

इस बैठक में प्रमुख रूप से केन्द्रीय अध्यक्ष ओंकर शाह, संरक्षक हेमसिंह नेगी, कोषाध्यक्ष टीकम कपिल, उपाध्यक्ष खेदूनेगी,जबर सिंह नागेश, संतन सिंह नेताम, बलदाउ सिंह नेताम, दयाराम नागेश, सदाराम ध्रुर्वा, गुजरत कमलेश, अमृत लाल नागेश, लोकेश्वरी नेताम,लोकेन्द्र कोमर्रा, सियाराम ठाकुर,चन्द्रकिशोर नागेश,सुखराम नागेश, विश्राम नागेश,रामचंद नागेश,सुदामा ठाकुर,प्रिंयका कपिल,घनश्याम नागेश,खेलन सिंह नागेश,टीरसिंह नागेश,कन्हैया ठाकुर,महेन्द्र फरस,रामेश्वर कपिल,लक्षिन्दर दीवान,बैरागी बाई,उपासनी नागेश, धनेश्वरी,नीराठाकुर,गीता ठाकुर,दुलेश्वरी नागेश, सुभाष मरकाम,लोकेश सांडे,डिगेश्वरी साण्डे सहित बड़ी संख्या में आदिवासी अमात गोड़ समाज के लोग उपस्थित थे। बैठक का संचालन चन्द्र किशोर नागेश ने किया।